बिलासपुर. इलेक्ट्रिक और फ्लेक्स इंजन कारें मार्केट में लांच होने से अब शहरवासियों के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है कि आखिर कौन सी खरीदें।
फ्लेक्स इंजन केयर फिलहाल महंगी बिक रही है, वहीं शहर में इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने के लिए अभी पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित नहीं हुआ है। पेट्रोल कारों की रनिंग कॉस्ट (परिचालन लागत) अपेक्षाकृत अधिक है। ऐसे में जिन लोगों को आगामी 2-4 महीने में कार खरीदनी है, वे निर्णय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी कार लें। दूसरी तरफ नौकरीपेशा, जिन्हें केवल 50 से 100 किलोमीटर की ही दूरी तय करनी है, वे अभी इलेक्ट्रिक कार को खरीदना प्रेफर कर रहे हैं। पर्यावरण विदों के मुताबिक डीजल वाहन प्रदूषण फैलाने का सबसे बड़ा कारण हैं। एक डीजल कार दो दर्जन पेट्रोल कार व तीन दर्जन से अधिक सीएनजी कारों के बराबर पॉल्यूशन फैलाती है। इसे देखते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से गठित एक पैनल ने सिफारिश की थी कि वर्ष 2027 तक देश में ऐसे शहर जिनकी आबादी 10 लाख से अधिक है या जिन शहरों में प्रदूषण का स्तर ज्यादा है, वहां डीजल वाहनों पर पूरी तरह से बैन लगा देना चाहिए।
बिलासपुर में चार्जिगं स्टेशन की कमी
छत्तीसगढ़ सरकार ने एक साल के अंदर प्रदेश में करीब 400 चार्जिंग स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा है। लेकिन शहर में अभी महज दो चार्जिंग पाइंट ही हैं। इसे बढ़ाने की जरूरत है, तभी इलेक्ट्रिक कारों की ओर लोगों का रुझान बढ़ेगा। अभी चार्जिंग पाइंट न होने से लोग चाह कर भी इलेक्ट्रानिक कार नहीं खरीद पा रहे हैं। हालांकि टू व्हीलर की बढ़चढ़ कर खरीदी हो रही है, क्योंकि ये घर पर ही चार्ज हो जा रही हैं।
एक साल में साढ़े तीन गुना तक बढ़त
छत्तीसगढ़ में साल 2021-22 के दौरान केवल 6524 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई। इसकी तुलना में साल 2022-23 में यह आंकड़ा बढ़ कर 27 हजार 695 हो गया। ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार राज्य भर में हर माह 200 से 250 इलेक्ट्रिक कारें बिक रही हैं। बिलासपुर जिले में हर महीने 45 से 50 कारें बुक हो रही हैं।
हाइब्रिड कारों की पूछपरख
बिलासपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल के अनुसार प्रदेश में 2021-22 के दौरान कुल 3821 पेट्रोल हाइब्रिड गाडिय़ों की बिक्री हुई थी , वहीं 2022-23 में इजाफा करते हुए 6798 हाइब्रिड वाहनों की बिक्री हुई। इसमें डीजल हाइब्रिड की15 कारें शामिल थीं। इधर मार्च से अभी तक बिलासपुरियंस ने करीब 400 पेट्रोल और डीजल हाइब्रिड गाडिय़ों के आर्डर बुक कराए हैं।