बिलासपुर

जवाली नाले पर सडक़ निर्माण के लिए ढहा दिया सुलभ

प्रसाधन की समस्या, सब्जी विक्रेताओं में आक्रोश

less than 1 minute read
जवाली नाले पर सडक़ निर्माण के लिए ढहा दिया सुलभ

बिलासपुर. निगम प्रशासन ने जवाली नाले के ऊपर सडक़ निर्माण कराने के लिए भरी बारिश में बृहस्पति बाजार के सुलभ में तालाबंदी कर इसे ढहवाना शुरू कर दिया। 10 दिन से प्रसाधन की व्यवस्था न होने से यहां के करीब 500 करोबारी बेहद हलाकान हैं। उन्हें प्रसाधन के लिए लगभग आधा पौन किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है सबसे ज्यादा दिक्कत महिला कारोबारियों को है जिनके लिए कोई इंतजाम ही नहीं है।

शहर के बीच बृहस्पति बाजार में करीब 500 से 700 करोबारी हैं। यहां प्रतिदिन 20 से 25 हजार लोगों का खरीदारी के लिए आते हैंै। इतने बड़े सब्जी मार्केट में एक प्रसाधन तक की व्यवस्था नहीं है। निगम प्रशासन ने यहां सुलभ इंटरनेशनल के जरिए एक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया था। 10 दिन पूर्व सिुलभ शौचालय के मुख्यद्वार पर तालाबंदी कर सुलभ को ढहवा दिया गया। बताया जाता है कि मंत्री के बंगले के सामने से मिशन स्कूल तक जवाली नाले के ऊपर स्लैब डालकर वैकल्पिक रोड का निर्माण कराया जा रहा है। इस वैकल्पिक रोड को मिशन स्कूल -बृहस्पति बाजार से होते हुए मिशन अस्पताल रोड पर जोड़ा जाना है। इसी सडक़ के निर्माण के लिए भरी बारिश में सुलभ को तोड़वाया गया है, जिससे व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि इतने बड़े सार्वजनिक स्थल पर बिना व्यवस्था बनाए सुलभ को ढहवाना गलत है, आखिर अब हम कहां जाएं।

Published on:
28 Jul 2018 05:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर