18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किक बॉक्सिंग इ-स्टेट चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने जीते 14 गोल्ड

बिलासपुर. रायगढ़ के ओपी जिंदल यूनिवसिर्टी में आयोजित होने वाली किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लॉक डाउन की वजह से रद्द हो गई थी। छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसियशन ने ई साइड के माध्यम प्रतियोगिता आयोजित कराई। प्रतियोगिता में जिले के 18 खिलाडियों में 14 ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।

2 min read
Google source verification
medal-1.jpg

बिलासपुर. रायगढ़ के ओपी जिंदल यूनिवसिर्टी में आयोजित होने वाली किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लॉक डाउन की वजह से रद्द हो गई थी। छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसियशन ने ई साइड के माध्यम प्रतियोगिता आयोजित कराई। प्रतियोगिता में जिले के 18 खिलाडियों में 14 ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।
किक बॉक्सिंग एसोसिएशन सेक्रेटरी विंध्या भारतीय जानकारी दी कि कोविड 19 महामारी के चलते इस बार छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग ई चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों ने प्रैक्टिस डेमो के आधार पर बॉक्सिंग करते हुए वीडियो ई साइड पर डला था। ई चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए प्रदेश के कुल 358 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेते हुए अपने वीडियों अपलोड किए थे। बिलासपुर के 18 खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में भाग लिया इनमें से 14 खिलाडिय़ों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल किया हासिल
अंकुश तिवारी पॉइंट फाइट 69 केजी में गोल्ड मेडल जीता, रामकृष्ण तिवारी ने दो मैच खेले 1 पॉइंट फाइट व दूसरा लाइट कांटेक्ट 57 केजी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया, पीयूष तिवारी 42 केजी में पॉइंट फाइट खेला कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। आशुतोष पाठक ने 69 केजी पॉइंट फाइट में गोल्ड मेडल जीता, अभिषेक पाठक ने 57 केजी में पॉइंट फाइट खेलकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वैभव राजवाड़े 74 केजी, मयंक मानिल ने किक लाइट 69 केजी में गोल्ड पदक पर कब्जा किया। पंकज मानिकपुरी ने फुल कांटेक्ट 57 केजी में गोल्ड मेडल जीता। देवेन्द्रनाथ गोपालन ने पॉइंट फाइट 51 केजी में पदक हासिल किया। राजकुमार 45 केजी में पॉइंट फाइट खेलकर गोल्ड पदक जीता। दिशा सिंह ठाकुर ने 59 केजी पॉइंट फाइट जीत दर्ज की। अजय सिंह ठाकुर 42 केजी व जॉय राज ने 51 केजी में गोल्ड पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन सचिव तारकेश मिश्रा, इंटरनेशनल रेफरी व इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियन अजीत शर्मा व 22 पदाधिकारियों को ई चैम्पियनशिप में जज बनाया गया था।