
डीएसपी के बाद अब पुलिस विभाग से ये हुए मारपीट का शिकार, पहले ऑटो ड्राइवर तो अब शराबियों ने किया हमला
बिलासपुर. शहर में आसामाजिक तत्वों के हौसले अब इतने बुंलद हो गए की वह पुलिस के साथ मारपीट भी आम होने लगी है। हाल में ही प्रोबेशनर डीएसपी की पिटाई का मामला सामने आया था। वहीं अब डॉयल 112 के आरक्षक के साथ मारपीट और लूट की घटना सामने आई है। (aaj ka crime news) इसके पूर्व मरवाही थाना क्षेत्र के आरक्षक के साथ भी मारपीट हो चुकी है। सोमवार रात उसलापुर रेलवे स्टेशन रोड में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जब 112 का आरक्षक ने कुछ लोगों को शराब सेवन से मना किया तो गुस्साए युवकों ने आरक्षक की पिटाई कर मोबाइल लूट ली। सिविल लाइन पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। (policeman attacked)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक विरेन्द्र पिता प्रकाश भोई (30) 112 में ड्यूटी कर रहा था। सोमवार रात 10 बजे प्रदीप वाहन चालक भवानी साहू के साथ गस्त पर घूम रहा था इस दौरान रात करीब 11.55 को सूचना मिली की उसलापुर रेलवे स्टेशन रोड पर कुछ युवक शराब सेवन कर रहे है। (chhattisgarh crime news hindi) सूचना मिलते ही विरेन्द्र भोई 112 वाहन क्रमांक सीजी 03 7160 से सिविल लाइन क्षेत्र के उसलापुर रेलवे स्टेशन रोड के पास पहुंचा तो पाया कि मोहल्ले का ही अनिमेष शुक्ला अपने 3 साथियों के साथ बैठ कर शराब सेवन कर रहा था। आरक्षक विरेन्द्र भोई ने अनिमेश व साथियों को शराब न पीने की बात कहते हुए घर जाने की सलाह दी। इस बात आग बगुला हुए अनिमेश ने विरेन्द्र भोई पर हमला कर दिया। गली गलौच करते हुए डंडे से विरेन्द्र की पिटाई कर उसका मोबाइल छीन लिया। मारपीट में विरेन्द्र के हाथ कोहनी व कलाई में चोट आई है। पीडित की शिकायत पर सकरी पुलिस ने जीरों में अपराध दर्ज कर डायरी सिविल लाइन को भेजी थी। डायरी मिलने पर सिविल लाइन पुलिस ने मामले में अनिमेश व तीन अन्य पर आईपीसी की धारा 186,353,294,323,506, व 392 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। (drunk men attack police officer)
स्टाफ की कमी सबसे बड़ी समस्या
डॉयल 112 में स्टाफ की घोर किल्लत है। आलम यह है कि वर्तमान में केवल डॉयल 112 में लगभग 98 कर्मियों की कमी है। ऐसे में कई वाहन तो एक पुलिस वाले के भरोसे चल रहा है। इन हालात में इन्हें अकेला देखकर अपराधियों की हिम्मत बढ़ जाती है और इनके साथ भी मारपीट और लूट की घटना हो जाती है।
Published on:
17 Jul 2019 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
