
शिक्षाकर्मी युवती से पहली नजर में हो गया प्यार, दूसरी शादी करने बन बैठा फर्जी पुलिसकर्मी
बिलासपुर. कोरबा निवासी युवती पसंद आने उसे पुलिसकर्मी बता कर शातिर ठग ने दूसरी शादी कर ली। पत्नी को विश्वास दिलाने रोजना निकलता था, नकली पिस्टल व परिचय पत्र लेकर, लोगो के बीच मंत्री का पीएसओ होने की बात कहकर दिखाने लगा रौब, फिर नौकरी लगाने का झांसा की अवैध वसूली, एसीसीयू टीम के साथ तखतपुर पुलिस ने फर्जी सीएसएफ जवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक से पुलिस ने फर्जी परिचय पत्र, पिस्टल लाइटर, कवर व अन्य सामान जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार पुलिस की मोनो लगी वर्दी, कमर पर नकली लाइटर वाली पिस्टल व फर्जी आईकार्ड लेकर लोगो को धमका कर नशे का सामान बिकवाने दबाव बनाने व नौकरी के नाम पर रुपए वसूली की शिकायत एसीसीयू को मिला। सूचना के आधार पर एसीसीयू प्रभारी धमेंद्र वैष्वण अपनी टीम व तखतपुर पुलिस के साथ तखतपुर जूनापारा भौराकछार में दबिश दी। टीम को एक युवक वर्दी पहने हुए दिखाई दिया। टीम ने जब पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम यज्ञ कुमार पिता फूलचंद यादव (37) निवासी ग्राम भौराकछार, जूनापारा का होना बताया। टीम की पूछताछ व विभागिय सवाल के आगे फर्जी पुलिसकर्मी युवक नहीं टीक सका और उसने फर्जी पुलिस कर्मी बनने का जो खुलासा किया वह पुलिस के लिए हैरान करने वाला था। पुलिस ने युवक को फर्जी दस्तावेज, लायटर पिस्टल, वर्दी व आईकार्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को बुधवार न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई करेंगी।
युवती से पहली नजर में हुआ प्यार तो बन बैठा पुलिस कर्मी
पुलिस की पूछताछ में यज्ञ कुमार यादव ने बताया कि उसकी दूसरी पत्नी कुसमुंडा कोरबा निवासी सुनीता चंद्रा को पहली बार देखा तो अपना दिल हार गया। युवती से शादी करने के लिए यज्ञ कुमार ने सुनीत चंद्रा के घर वालो को बताया कि वह सीएसएफ का जवान है। मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पीएसओ बता कर अधिकारियों से अच्छा परिचय होने का झांसा दिया और संगीता चंद्रा से शादी कर ली। पत्नी संगीता को शक न हो इसके रोजना घर से वर्दी पहन कर निकलता था।
आईकार्ड में डिटेल जिसे दिखा करता था ठगी
एसीसीयू व तखतपुर पुलिस ने आरोपी यज्ञ कुमार यादव से छत्तीसगड़ पुलिस का वीआईपी सिक्यूर्टी आईकार्ड जब्त किया। जब्त कार्ड में फर्जी पुलिसकर्मी की डिटेल यज्ञ कुमार पिता फूलचंद, रैंक एससीपीसीओ 490, जन्मदिवस 7.05.1985 पुलिस विभाग में ज्वाइनिंग 15.06.2010 ब्लड ग्रुप बी. वीई लिखा हुआ था। जिसे दिखा कर आरोपी ने दूसरी पत्नी सुनीता चंद्रा को झांसे में लिया था।
फर्जी आईडी बनवाई अपने भाई से
पुलिस की पूछताछ में आरोपी यज्ञ कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग का फर्जी आईकार्ड उसने अपने भाई विद्या कुमार यादव से बनवाया था, आईकार्ड में सील लगाने के लिए कमांडेंट माना पदनाम का रबर सील रायपुर से बनवाया था।
फर्जी पुलिस कर्मी बन कर युवक लोगो को धमका कर नशे का अवैध कारोबार करने के लिए उकसाता था। आरोपी लोगो में घोस जमाने के लिए मंत्री का पीएसओ हू बोल कर नौकरी लगाने का झांसा देकर रुपए भी ऐठा करता था। शिकायत पर गिरफ्तार किया गया तो पता चला शिक्षाकर्मी युवती से शादी करने के लिए युवक फर्जी पुलिस कर्मी बना था। गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।
एसआर साहू, तखतपुर थाना प्रभारी
Published on:
30 Mar 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
