
बिलासपुर - नई जीएटी दर लागू होने के चलते मल्टीप्लैक्स में मिलने वाले फूड आइटम्स पॉपकॉर्न, बर्गर, समोसा, सैंडविच, नाचोज, पेप्सी कोक अपेक्षाकृत सस्ते दाम पर मिल रहे हैं। दरअसल जीएसटी काउंसिल की ओर से 11 जुलाई को मल्टीप्लेक्स के सिनेमाघरों में फूड, बेवरेजेज के दाम कम करते हुए जीएसटी की दरें 18 प्रतिशत से कम कर 5 प्रतिशत कर दी हैं। मौजूदा समय में बिलासपुर में दो मल्टीप्लेक्स ग्लिट्ज और पीवीआर संचालित हैं। दोनों ही जगहों पर हर दिन शैकड़ों शहरवासी अपने पर्सनल टाइम बिताने मूवी देखने जाना पसंद करते हैं।
लेकिन मल्टीप्लेक्स अपने ग्राहकों को यह सुविधा नहीं देता। यहां खाने का हर सामान महंगे और टैक्स एडेड कॉस्ट के साथ खरीदना पड़ता है। जीएसटी काउंसिल द्वारा की गई घोषणा के बाद से मल्टीप्लेक्स में अपने फ्रैंड्स या फॅमिली के साथ मूवी देखने जाने वालों को बड़ी राहत मिली है।
जीएसटी घटने के बावजूद महंगे बेवरेज...
अपने परिवार के साथ मूवी देखने पहुंचे अखिलेश तिवारी ने बताया कि जीएसटी में कमी लाने का कोई खास फर्क तो नहीं पड़ रहा, क्योंकि यहां मिलने वाले फूड आइटम पहले ही काफी महंगे होते हैं। इनके दामों में अगर ₹10-20 कम भी हो जाए तो उससे कोई खास फर्क पड़ने वाला नहीं है।अतुल कटेलीहा का कहना है कि यहां मिलने वाले स्नैक इतने महंगे होते हैं कि हम जब भी मूवी देखने आते हैं बाहर से ही खा कर आते हैं।
अधिकारियों के दावे...
पत्रिका की टीम से बात करते हुए ग्लिट्ज के मैनेजर विनोद बताते हैं कि उनके यहां पहले भी फूड, बेवरेजेज आइटम्स पर केवल 5 परसेंट ही जीएसटी लगाया जाता रहा है। इधर मल्टीप्लेक्सेस के मैनेजर का भी यही कहना है।
Published on:
30 Jul 2023 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
