scriptफेसबुक पेज पर फैलाई कोरोनावायरस का मरीज मिलने की झूठी अफवाह | fake news of coronavirus, viral on social media | Patrika News
बिलासपुर

फेसबुक पेज पर फैलाई कोरोनावायरस का मरीज मिलने की झूठी अफवाह

पुलिस ने दर्ज किया मामला

बिलासपुरMar 28, 2020 / 11:47 am

Murari Soni

Coronavirus

Coronavirus

बिलासपुर. सरकंडा थाना अंतर्गत झगड़ा पारा में रहने वाले युवक ने फेसबुक पेज पर सरकंडा में को रोना वायरस का मरीज मिलने की झूठी खबर फैला दी पुलिस ने युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर दिया सतना पुलिस के अनुसार शुक्रवार को फेसबुक पेज पर सरकंडा निवासी अभिषेक चौबे नाम के युवक ने अपने फेसबुक पेज से पारा में कोरोनावायरस ने दी दस्तक नाम से पोस्ट किया इसे सरकंडा क्षेत्र समेत पूरे शहर में हड़कंप मच गया झूठी जानकारी वह लोगों को भयभीत करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महामारी अधिनियम1897 की धारा 3 व आईपीसी की धारा 188 व 505 के तहत अपराध दर्ज कर लिया पुलिस ने दर्ज किया अपराध मस्तूरी थाना अंतर्गत ग्राम भिलाई भाटा में शुक्रवार शाम ग्रामीणों की भीड़ एक जगह इकट्ठे होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी पुलिस को देखकर ग्रामीणों में भगदड़ मच गई और अधिकार ग्रामीण मौके से भाग निकले गांव में रहने वाला कांता पिता सोहन उम्र 19 मौके पर खड़ा रहा पुलिसकर्मियों ने उसे घर जाने की सलाह दी लेकिन हुआ उल्टा पुलिस कर्मियों से उलझ पड़ा और विवाद करने लगा युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा 188 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है

Hindi News/ Bilaspur / फेसबुक पेज पर फैलाई कोरोनावायरस का मरीज मिलने की झूठी अफवाह

ट्रेंडिंग वीडियो