महामाया प्याज भंडार वे संचालक नारायण दास उर्फ निक्कू गुरुवार सुबह व्यापा विहार स्थित श्री गणेश ट्रेडिंग् कंपनी में आलू-प्याज का भाव पूछने पहुंचे थे। यहां से लौट कर स्कूटी के पास पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। दरअसल वे स्कूटी में एक बैग में 2.50 लाख रुपए रखे थे, वो गायब था। उन्होंने आसपास दुकान संचालकों को इस बारे में जानकारी दी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई। इस बीच व्यापारियों ने दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया। इस दौरान उसमें दिखाई दिया कि अज्ञात युवकों ने इस चोरी के अंजाम दिया है।
व्यापारियों में नाराजगी
इस
उठाईगिरी को लेकर व्यापारियों में नाराजगी है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं शहर में लगातार बढ़ रही हैं, जिससे डर और असुरक्षा का माहौल है। व्यापार विहार क्षेत्र में व्यापारियों ने पुलिस सुरक्षा बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरों की संया में इजाफा करने प्रशासन से मांग की है।
Crime News: सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित की शिकायत पर तारबाहर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरतार कर लिया जाएगा।
व्यापारी का पहले से रेकी कर रहे थे युवक
उठाईगिरी का यह मामला आसपास दुकानों में सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया।
फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दो युवक पहले से पीड़ित की रेकी कर रहे थे। जैसे ही नारायण दुकान में गए, एक आरोपी ने दुपहिया वाहन से बैग उठाया और भागने लगा। दूसरा आरोपी पहले से बाइक पर इंतजार कर रहा था। बैग चुराने के बाद दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस टीम फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाशी में जुट गई है। शीघ्र ही आरोपियों के पकड़ने जाने की संभावना है।