31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मस्तूरी यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुई मारपीट, शिकायत दर्ज कराने थाने में कार्यकर्ताओँ का हंगामा

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के सामने शक्ती प्रदर्शन को लेकर चार दिन पूर्व हुई मारपीट की रंजिश का बदला - मस्तूरी क्षेत्र के यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों के बीच जमकर हुई मारपीट, घायल का अपोलो में उपचार

2 min read
Google source verification
Fierce fighting between Masturi Youth Congress workers, commotion

मस्तूरी यूथ काग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुई मारपीट, शिकायत दर्ज कराने थाने में कार्यकर्ताओँ का हंगामा

बिलासपुर. चार दिनों पूर्व कांग्रेस के यूथ कांग्रेस कार्यक्रम के दौरान शक्ती प्रदर्शन को लेकर मारपीट की घटना सामने आई थी। उसी घटना को लेकर मस्तूरी यूथ कांग्रेस के दोनों पदाधिकारियों को जांच के लिए बुलाया गया था। कांग्रेस भवन से निकलने के बाद दोनों पक्ष श्रीकांत वर्मा मार्ग पर एक दूसरे से भीड़ गए। मारपीट में यूथकांग्रेस उपाध्यक्ष को गंभीर चोट आने का हवाला देते हुए समर्थको ने सिविल लाइन थाने में हंगामा करते रहे। पुलिस मामले में कार्रवाई का हवाला दे रही है।

श्रीकांत वर्मा स्थित माल के सामने मस्तूरी यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। में मस्तूरी यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत को गंभीर चोट आई है। विश्वजीत अंतत के उपर हुए हमले की जानकारी लगते ही मस्तूरी यूथ कांग्रेस के सदस्य व विश्वजीत के समर्थक सिविल लाइन थाने पहुंच गए।

जिला यूथ उपाध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष नितेश ठाकुर पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए हत्या प्रयास की धारा जोड़ने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच वर्चस्व की लडाई को लेकर हुई मारपीट में सिविल लाइन थाने गहमा गहमी का महौल बना रहा।

प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में भी मारपीट

26 मई को यूथ कांग्रेस का मस्तूरी में कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा मस्तूरी पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार पटेल के साथ विश्वजीत अंतत व साथियों ने मारपीट की थी। मस्तूरी थाने में मारपीट का अपराध दर्ज हुआ था।

मारपीट में विश्वजीत को गंभीर चोट

श्रीकांत वर्मा मार्ग पर विश्वजीत अंतत व साथियों पर नितेश ठाकुर व अन्य ने बेसबाल स्टीक व अन्य हथियार से हमला कर दिया। हमले में विश्वजीत अंतत को गंभीर चोट आई है। घायल विश्वजीत को पहले जिला चिकित्सालय और फिर हालत को देखते हुए अपोलो रिफर किया गया है।

थाने के बाहर 307 लगाने को लेकर हंगामा

सिविल लाइन थाने में हो रहे हंगामें के दौरान पुलिस प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को समझाइस देकर अपराध दर्ज कराने को कहती रही। पुलिस मारपीट की धारा में अपराध दर्ज करने की बात कही व अपोलो से एमएलसी रिपोर्ट में चोट गंभीर होने पर 307 लगाने की दलील देती रही, बावजूद इसके विश्वजीत समर्थक नितेश ठाकुर व अन्य पर 307 के तहत कार्रवाई की मांग को लेकर हो हंगामा करते रहे।

श्रीकांत वर्मा मार्ग के पास दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना के बाद कुछ लोग थाने पहुंचे है। घायल का अपोलो में उपचार चल रहा है। एमएलसी रिपोर्ट आने पर पुलिस मामले में विधि सम्पत कार्रवाई कार्रवाई करेगी।

संदीप पटेल, एएसपी सिविल लाइन