21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

नगर निगम की पांचवी सामान्य सभा

दूसरी वार्षिक बजट हंगामे के बीच

Google source verification

बिलासपुर नगर निगम की पांचवी सामान्य सभा और दूसरी वार्षिक बजट हंगामे के बीच आज सदन में पेश किया गया….निगम सरकार में काबिज कांग्रेस मेयर रामशरण यादव ने 10 अरब 24 करोड़ 72 लाख 14 हजार के विकास कार्यो का बजट पेश किया गया है…… बजट में नगर निगम में शामिल नए जुड़े 15 ग्राम पंचायत और 3 नगर पंचायतों को प्राथमिकता दिया गया है….. इधर सामान्य सभा के शुरू होते ही विपक्ष के भाजपा पार्षदों ने शहर के अधूरे पड़े विकास कार्यों को लेकर निगम सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए जमकर नारेबाजी और हंगामा किया…. हंगामे और नारेबाजी की वजह से सदन की कार्रवाई को कई मर्तबा स्थगित भी करना पड़ा…….
सदन में पेश इस बजट को मेयर रामशरण यादव ने शहर के विकास कार्यों के लिए बेहतर बताया तो वही नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी ने बजट को बोगस बताते हुए पिछले बजट में पास हुए 900 करोड का हिसाब मांगा…..