25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवनाथ नदी के किनारे चल रहा था जुआ, 7 जुआरियों से 40 हजार व 4 बाइक जब्त

CG News: पचपेड़ी पुलिस सूचना के बाद ग्राम कुकुर्दीकला शिवनाथ नदी के पास घेराबंदी कर रुपए का दांव लगा रहे जुआरियों को पकडऩे पहुंची।

less than 1 minute read
Google source verification
शिवनाथ नदी के किनारे चल रहा था जुआ, 7 जुआरियों से 40 हजार व 4 बाइक जब्त

शिवनाथ नदी के किनारे चल रहा था जुआ, 7 जुआरियों से 40 हजार व 4 बाइक जब्त

बिलासपुर। CG News: पचपेड़ी पुलिस सूचना के बाद ग्राम कुकुर्दीकला शिवनाथ नदी के पास घेराबंदी कर रुपए का दांव लगा रहे जुआरियों को पकडऩे पहुंची।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: आवेदन पर 175 से अधिक कर्मियों को मिला सशर्त अवकाश, गंभीर बीमारी से पीड़ित कर्मियों के आवेदन पर निर्णय नहीं...

यह भी पढ़ें: CG Election 2023 : भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी... डॉ. रमन, बृजमोहन, गुरुबालदास, सरोज, पवन साय, चंदेल सहित 15 नेता शामिल

यह भी पढ़ें: रात 12 बजे ड्राइवर ने फोन करके कहा कि मैंने उसे बहुत मारा है.., अपशब्द कहा फिर फोन बंद कर दिया, सुबह पेड़ पर लटकी मिली वेदप्रकश की लाश

पुलिस टीम को देख हडक़ंप मच गया। कुछ जुआरी पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस की टीम ने दौड़ा कर 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उनसे 40 हजार 8 सौ रुपए नगद, ताश पत्ती व 4 बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार जुआरियों में मनहरण पिता कृष्णा खांडे (40) निवासी जोंधरा, कामता प्रसाद पिता परदेशी गोंड (57) निवासी दगोरी, ईश्वर पिता राम भरोष बंजारे (30), विजय पिता सियाराम बंजारे (30) लवन जिला बलौदा बाजार, देवी प्रसाद पिता काशीराम राठौर (57) निवासी गतौरा मस्तुरी, नंदकुमार पिता पहारू राम दिनकर (34) निवासी कोसीर पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा व कमलेश पिता शगुनराम सूर्यवंशी (53) निवासी धनगांव पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।