
शिवनाथ नदी के किनारे चल रहा था जुआ, 7 जुआरियों से 40 हजार व 4 बाइक जब्त
बिलासपुर। CG News: पचपेड़ी पुलिस सूचना के बाद ग्राम कुकुर्दीकला शिवनाथ नदी के पास घेराबंदी कर रुपए का दांव लगा रहे जुआरियों को पकडऩे पहुंची।
पुलिस टीम को देख हडक़ंप मच गया। कुछ जुआरी पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस की टीम ने दौड़ा कर 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उनसे 40 हजार 8 सौ रुपए नगद, ताश पत्ती व 4 बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार जुआरियों में मनहरण पिता कृष्णा खांडे (40) निवासी जोंधरा, कामता प्रसाद पिता परदेशी गोंड (57) निवासी दगोरी, ईश्वर पिता राम भरोष बंजारे (30), विजय पिता सियाराम बंजारे (30) लवन जिला बलौदा बाजार, देवी प्रसाद पिता काशीराम राठौर (57) निवासी गतौरा मस्तुरी, नंदकुमार पिता पहारू राम दिनकर (34) निवासी कोसीर पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा व कमलेश पिता शगुनराम सूर्यवंशी (53) निवासी धनगांव पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।
Published on:
28 Oct 2023 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
