2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime News: पुलिस को चकमा देने गांजा तस्कर पानी के कंटेनर में छिपा कर ला रहा था गांजा

CG News: पुलिस को चकमा देने गांजा तस्कर नए नए हथकंडे अपना रहे हैं।

2 min read
Google source verification
CG Crime News: पुलिस को चकमा देने गांजा तस्कर पानी के कंटेनर में छिपा कर ला रहा था गांजा

CG Crime News: पुलिस को चकमा देने गांजा तस्कर पानी के कंटेनर में छिपा कर ला रहा था गांजा

बिलासपुर। CG News: पुलिस को चकमा देने गांजा तस्कर नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। इस बार गांजा तस्करों ने पानी कंटेनर में गांजा लेकर बिलासपुर खपाने के लिए पहुंचे। सूचना पर सिरगिट्टी पहुंचे गांजा तस्कर को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दमोह के रायपुर से बिलासपुर पहुंचा था। पुलिस एनडीएस के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश कर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: CG Election Breaking : भाजपा कर रही घोषणा पत्र जारी... गृहमंत्री अमित शाह बोले - छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से अच्छा राज्य बनाएंगे

पानी कंटेनर में पहली बार पकड़ाया गांजा
पुलिस ने सड़क से लेकर रेल तक गांजा तस्करों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई कर रही है। गांजा के लगातार पकड़ाने पर आरोपी पुलिस को चकमा देने नए नए तरीके इजाद कर रहे हैं। बाइक के बाद अब आरोपी पानी कंटेनर को गांजा छिपाने का फार्मूला अपनाया है। आरोपी मध्यप्रदेश के दमोह से गांजा लेकर पहुंचा लेकिन मुखबिरी ने आरोपी का खेल बिगाड़ दिया।

गांजा तस्करी का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन ने बताया कि पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली कि एक युवक गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।

सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने संदेही चतुर्भुज पिता लच्छु अहिरवार (32) निवासी रायपुर जिला दमोह मध्यप्रदेश को हिरासत लिया। संदेही के सामान की तलाशी लेने पर पुलिस को कुछ नहीं मिला। पानी कंटेनर देख शंका पर पानी कंटेनर की जांच तो उनमें छिपा कर रखा हुआ गांजा दिखाई दे गया। पुलिस ने संदेही चतुर्भुज अहिरवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस को 7 किलो गांजा मिला है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: CG News: 9 सौ से अधिक वारंटियों को ढूंढ पुलिस ने किया गिरफ्तार

अन्य जुड़े आरोपियों की पूछपरख
गांजा तस्करी की सूचना पर टीम ने पहुंच कर दबिश दी और संदेही को हिरासत में लेकर जांच की तो पानी के कंटेनर में गांजा छिपा कर रखने का पता चला। पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। जुड़े अन्य की पूछपरख की जा रही है।

नवीन कुमार देवांगन, थाना प्रभारी सिरगिट्टी