21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालिका राष्ट्रीय दिवस : छूना है असमान मुझे, आज कोई ना रोके मुझे, दिल की है यही तमन्ना छुना हैं आसमान

बालिकाओं के बीच कराया विभिन्न प्रतियोगिता

2 min read
Google source verification
,

बालिका राष्ट्रीय दिवस : छूना है असमान मुझे, आज कोई ना रोके मुझे, दिल की है यही तमन्ना छुना हैं आसमान,बालिका राष्ट्रीय दिवस : छूना है असमान मुझे, आज कोई ना रोके मुझे, दिल की है यही तमन्ना छुना हैं आसमान

बिलासपुर. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को चाइल्ड लाइन, कलैब और समर्पित संस्थान द्वारा छूना है आसमान कार्यक्रम का आयोजन मंगला स्थित शासकीय माध्यमिक कन्या शाला में सम्पन्न हुआ। इस दौरान बालिकाओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं के भविष्य के लक्ष्य व कैरियर के विषय में जानकारी दी गई। वहीं बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता, खोखो, कुर्सी दौड़ व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समर्पित संस्था के डायरेक्टर डॉ. संदीप शर्मा द्वारा बालिका दिवस पर बालिकाओं खूब पढ़ो खूब बढ़ो का विशेष सन्देश दिया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सावित्री शर्मा ने कल्पना चावला जैसी बड़ी महिलाओं के बारे मे बताते हुए आगे बढऩे का संदेश दिया। इस अवसरपर परियोजना संचालक नाजनीन अली, केन्द्र समन्वयक मेधा मोडक़, काउंसलर तृप्ति दुबे, नन्द कुमार पाण्डेय, धर्मेन्द्र कौशिक, पुरुषोत्तम पाण्डेय, दीक्षा साहू, प्रवीण मरकाम सहित शाला के शिक्षक उपस्थित थे।

बाल विवाह रोकथाम अभियान का शुभारंभ
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच बिलासपुर एवं जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बाल विवाह रोकथाम अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को चिंगराजपारा स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी पार्वती वर्मा ने बच्चों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के विषय में जानकारी दी। बच्चों के माता-पिता और परिजनों को बालिका की 18 व बालक की 21 वर्ष की उम्र में शादी करने की अपील की। चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर भूपेश वैष्णव ने बाल विवाह रोकथाम रोकने बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए 24 से 31 मार्च तक चलाने की बात कही। इस अवसर पर पार्षद रामप्रकाश साहू, प्राचार्य अंजना मसीह, चाइल्उ लाइन समन्वक संदीप राव मोहिते, जनक यादव, ज्योति रायसागर, देव सिंह नेताम, हुलेसवर साहू, अलका लकड़ा आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय सेवा योजना ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
राष्ट्रीय सेवा योजना डीपी विप्र महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को कार्यक्रम अधिकारी प्रो.रीना ताम्रकार के नेतृत्व में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया। इस दौरान टिकरापारा स्थित आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं की सहायता से बालिकाओं को मध्यान्ह भोजन करवाया। साथ ही खेल-खेल में उन्हें गुड टच एवं बेड टच की जानकारी प्रदान करते हुए बिस्किट आदि सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेविका अंजलि गोंड़, रीना यादव, प्रतिभा साहू, हेमलता महिलांग, हेल्सियन कांत, भगवती, आकाश सोनी, साकेत कुमार चंद्रा, परदेशी धुरी, हेमंत कुमार, डॉ.अंजू शुक्ला, डॉ.विमल पटेल, डॉ. मनीष तिवारी, डॉ. एमएस तम्बोली, प्रो. युपेश कुमार ने सराहनीय योगदान दिया।