बिलासपुर

Free Online Course: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब फ्री में कर सकेंगे CS, IT समेत ये कोर्स, यहां जानें Details

Free Online Course: छात्राओं को तकनीकी शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने बड़ा कदम उठाया है।

2 min read
छात्राएं फ्री में करेंगी ये कोर्स (Image Source: AI Genrated)

Free Online Course: छात्राओं को तकनीकी शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने बड़ा कदम उठाया है। संचालनालय तकनीकी शिक्षा विभाग (सीजीडीटीई) द्वारा डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया 11 जून से शुरू होने जा रही है। इच्छुक छात्राएं इसके लिए 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

20 जून को प्रवेश सूची जारी की जाएगी, जिसके बाद छात्राओं को 21 से 24 जून के बीच आवंटित संस्थाओं में जाकर प्रवेश लेना होगा। शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक, बिलासपुर में तीन प्रमुख ब्रांच कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में डिप्लोमा कोर्स संचालित हैं।

शिक्षण शुल्क पूरी तरह नि:शुल्क

खास बात यह है कि सभी छात्राओं के लिए शिक्षण शुल्क पूरी तरह नि:शुल्क है, साथ ही छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। जहां जरूरतमंद परिवार की छात्राओं को पढ़ने के साथ ही रहने की भी फीस नहीं देनी होगी।

प्रशिक्षण व प्लेसमेंट ड्राइव का भी संचालन

शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक में आधुनिक प्रयोगशालाएं, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, इंटरनेट सुविधा के साथ-साथ रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण और प्लेसमेंट ड्राइव का भी संचालन होता है। छात्राओं की मदद के लिए कैंपस में फेसिलिटेशन सेंटर भी खोला गया है, जहां उन्हें आवेदन प्रक्रिया में मार्गदर्शन मिलेगा। आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज पीपीटी स्कोर कार्ड, 10वीं-12वीं/आईटीआई मार्कशीट, निवास व जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक या स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र लगेगा।

जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं, उनको मिलेगा लाभ

छात्राओं को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए शासन ने शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक में भी नए कोर्स शुरू किए हैं। ये कोर्स नि:शुल्क हैं। ऐसे में उन छात्राओं को लाभ मिलेगा जो आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण तकनीकी कोर्स की पढ़ाई नहीं कर पाते। - अभिषेक अवस्थी, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक

Published on:
07 Jun 2025 10:10 am
Also Read
View All

अगली खबर