16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने “मां” को बनाया

भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने "मां" को बनाया और और इस मातृशक्ति के सम्मान हेतु रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींस ने मदर्स डे स्पेशल क्लब फैलोशिप "रैंप वॉक का आयोजन किया जिसमें सभी अपनी मां, अपनी सासू मां के साथ रैंप वॉक किया।

2 min read
Google source verification
God could not be everywhere, so he created ,,,

God could not be everywhere, so he created ,भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने ,भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने ,भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने

बिलासपुर. भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने "मां" को बनाया और और इस मातृशक्ति के सम्मान हेतु रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींस ने मदर्स डे स्पेशल क्लब फैलोशिप "रैंप वॉक का आयोजन किया जिसमें सभी अपनी मां, अपनी सासू मां के साथ रैंप वॉक किया।
इस प्रोग्राम के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी मां के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया । अपनी मां और सासू मां के प्रति आभार व्यक्त किया , साथ अपने बच्चों के साथ स्टेज परफ़ॉर्मेंस के द्वारा अपनी बाण्डिंग शेयर की। कुछ प्रतियोगियों नें सुंदर वेश भूषा में अपनी संस्कृति को भी प्रस्तुत किया।

माताओं को खुशनुमा माहौल देना था कार्यक्रम का उद्देश्य
रोटरी क्वींस का उद्देश्य माताओं को घर की चारदीवारी से बाहर निकालकर उन्हें एक खुशनुमा माहौल देना था । माएं अपने व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय अपने लिए निकल सकें, और अपनी मन की बातें साझा कर सकें। माताओं ने अपनी बेटियों, बहुओं के साथ रैंप वॉक कर इस कार्यक्रम का बहुत आनंद लिया ।इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति हुई जिसमें महिलाओं की समस्याओं उनकी वेदनाओं को दिखाया गया ।साथ ही रोटरी क्वींस ने सभी के लिए कुछ मजेदार गेम्स भी रखे थे जिनका सभी ने बहुत आनंद लिया।

पांच हैंपर्स गिफ्ट दिए गए
कार्यक्रम में लकी ड्रॉ के द्वारा पांच गिफ्ट हैंपर्स दिए गए जो रूही बजाज, अनिता, काजल, स्वेता, साधना को मिले। साथ ही छ: पुरस्कार उन जोड़ों को मिले जिन्होंने अपनी प्रस्तुति के द्वारा अपने रैंप वॉक को ज्यादा स्पेशल बनाया था। ये पुरस्कार क्रमश: कंचन शर्मा, जया बजाज, डॉ शुचिता, मनीषा यादव, दीप्ति सिंह, जया बजाज को दिया गया।

ये रहे उपस्थित
रोटरी बिलासपुर क्वींस क्लब की प्रेसिडेंट वंदना सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों और रोटेरियंस का आभार व्यक्त किया , चेयरपर्सन एकता विरवानी के सहयोग से मदर्स डे सेलिब्रेशन सफलता पूर्वक हुआ। कार्यक्रम में ट्रेजरार सीमा ठाकुर, वॉइस प्रेसिडेंट मनीषा जयसवाल, रो.शिल्पी चौधरी, रो.श्रेया टुडेजा, रो.स्वाति श्रीवास्तव, रो. अलका अग्रवाल, रो. श्रद्धा खंडूजा की उपस्थिति रही।