
goknenaka
लगातार हो रही बारिश और गोकने नाला को कॉलोनाइजर व व्यवसायियों द्वारा पाटने के कारण क्षेत्र के रिहायशी इलाके जलमग्न हो चुके हैं। स्थिति ऐसी है कि सकरी के सागर होम्स में 60 से 70 परिवार अपने घर मे फस गए हैं । पानी के कारण घर से बाहर भी नही निकल पा रहे है। सकरी, उसलापुर, घुरू अमेरी, मन्नाडोल और सिरगिट्टी क्षेत्र में नाले के किनारे कई कॉलोनियां बसी है और हजारों मकानों में लोग रह भी रहे हैं। सकरी ,हांफा,उसलापुर, घुरू,अमेरी क्षेत्र में लगातार गोकने नाला किनारे बिल्डर,कॉलोनाइजर और अन्य व्यवसायियों द्वारा गोकने नाला को पाटकर सकरा कर उसी जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण करने के कारण नाले कि चौड़ाई कम हो गई है,जिसके कारण पानी नाले से बाहर निकलकर रिहायसी ईलाके में घुस रहा है । नाले के उफान पर आने के कारण सकरी के सागर होम्स में लगभग 120 परिवारों के सदस्य नाले का पानी कॉलोनी और घरों में घुसने के कारण घर में ही कैद हो गए हैं। इसके साथ ही करीब 40 परिवार घर छोड़कर रिश्तेदारों के घर पर चले गये है। सागर होम्स निवासी विनती कुशवाहा ने बताया कि नाला के किनारे बन रहे व्यवसायिक काम्प्लेक्स नाले की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया है जिस कारण नाला सकरा हो गया है जिस कारण हम बाढ़ में फंसे हुवे है अभी तक प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा हमारी कोई सुध नही ली गई है।वही रहने वाली नेहा दीक्षित जो सागर होम्स ए- 68 में रहती है उन्होंने बताया कि उनके घर मे 5 फिट पानी भर गया है जिस कारण वो घर छोड़कर रिश्तेदार के यहाँ चली गई है उनका सारा सामान पानी में डूबा गया है। श्रीनिवास राव जो कि बी-40 में रहते है उन्होंने बताया कि विगत तीन दिनों से हमारे घर मे पानी भरा हुवा है सड़क में 6 से 7 फिट पानी चल रहा है ये नाले में अतिक्रमण कर चलते हुवा है इससे हम सभी कालोनीवासी परेशान है।
उसलापुर सहित अमेरी - घुरू, मन्नाडोल और तिफरा भी प्रभावित
सकरी की ही तरह उसलापुर वार्ड नम्बर 2 गोकने नाला क्षेत्र के नीचे का इलाका पानी मे डुब गया है निगम अमले ने आज पानी मे डूबे कुछ परिवारों को यहाँ से निकलकर अन्यत्र जगह स्थानांतरित किया इसी तरह घुरू और अमेरी में भी लोग बाढ़ में फंसे हुवे है घुरू में पानी का बहाव इतना तेज रहा कि तीन बच्चे तक डूबने लगे जिसमे दो को तो स्थानीय लोगो ने रेस्क्यू कर लिया एक बच्चा बाढ़ के पानी मे बह गया।घुरू अमेरी उसलापुर हांफा सकरी में कच्चा मकान बनाकर रहने वाले लोगो का घर भारी बारिश में उजड़ गया है उन्होंने भी प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।घुरू.अमेरी,सकरी,हांफा, जोकी,उसलापुर में नाले के किनारे निर्माणाधीन कालोनियां बाढ़ के पानी मे डूब चुके है उसके बाद भी प्रशासन नाला किनारे ऐसे निर्माण को अनुमति दे रही है अगर भविष्य में इसी तरह अनुमति दी जाती रही तो निश्चित ही इससे आसपास गांव भी बाढ़ में डूबेंगे। इसके साथ ही मनडोल भी टापू गन गया है यहां भी आने जाने के रास्ते के लिए नाले पर बना एकमात्र पुल भी डूब गया है और पानी नाले से 8 फूट उपर चल रहा है। वहीं इससे सिरगिट्टी क्षेत्र के लोग भी प्रभावित हुए हैं।
बाढ़ से किसान परेशान
लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है जिन किसानों ने अभी हाल-फिलहाल खेतो में थरहा लगाया है वो बाढ़ की पानी से पूरी तरह से डूब चुके है और अब खराब होने लगे है एक तरह से पनिया अकाल का दंश झेलना पड़ेगा क्षेत्र के प्रभावित किसान मुकेश तिवारी, कौशल कौशिक,भागीरथी तिवारी,सुरेंद्र दुबे,राजाराम यादव ने प्रशासन से मांग की है कि बाढ़ प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाये ताकि फिर से रोपाई कर सके।
मदिरा प्रेमी हो सकते है दुर्घटना के शिकार
सकरी नगर के देशी-विदेशी मदिरा दुकान की सड़क बाढ़ के पानी मे पूरी तरह से भरा है सड़क के ऊपर 5 फिट तक पानी चल रहा है जिसके कारण मदिरा लेने जाने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क को पार कर दुकान तक पहुँच रहे है ऐसे में किसी भी समय अनहोनी हो सकती है प्रशासन को इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
लगातार हो रही बारिश से गोखने नाला उफान पर है जिसके कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई है मैं सागर होम्स गई थी वहां पानी सड़क पर था लेकिन उन्होंने विस्थापन के सम्बंध में कुछ नही कहा अगर किसी परिवार को समस्या है तो वो हमसे संपर्क कर सकते है हम उन्हें अन्यत्र शिफ्ट करेंगे हमने गोकुलनगर में कुछ परिवारों को सांस्कृतिक भवन एवं विद्यालय में शिफ्ट कर उनके भोजन का भी प्रबन्ध किया है।
विभा सिंह
जोन कमिश्नर सकरी
नियमानुसार कालोनी का निर्माण नही हुवा है प्राकृतिक नाला किनारे से 100 फिट की दूरी पर ही कोई निर्माण होना चाहिए भाजपा शासनकाल में नियमो की अनदेखी कर नक्शा पास किया गया है जिसका परिणाम आज जनता भुगत रही है।
धर्मेश दुबे
विधायक प्रतिनिधि
जोन कमिश्नर को निर्देशित किया गया है कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुचाने की व्यवस्था करें।सुरेश सोनकर एल्डरमेन
नगर निगम
अरपा उफान पर, देर रात कराई मुनादी
लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार रात अरपा नदी भी उफान पर आ गई। जलस्तर बढ़ने के बाद रपटा भी डूबने के कगार पर आ गया। नगर निगम ने नदी किनारे रहने वालों को सचेत करने और मकानों को खाली कराने कर सुरक्षित स्थान पर जाने मुनादी कराई। लोगों को यह बताया गया कि उनके लिए सामुदायिक भवनों और स्कूलों में व्यवस्था की गई है।
Published on:
13 Aug 2022 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
