बिलासपुर

जोंधरा बार्डर पर एसएसटी टीम ने एक कार से ढाई लाख के सोने के गहने किए बरामद

CG News: विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाली लोक लुभावन सामग्री की धरपकड़ के लिए बनी एसएसटी टीम ने जोंधरा बलौदा बाजार बार्डर पर ढाई लाख कीमती सोने के गहने बरामद किए हैं।

less than 1 minute read
जोंधरा बार्डर पर एसएसटी टीम ने एक कार से ढाई लाख के सोने के गहने किए बरामद

बिलासपुर। CG News: विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाली लोक लुभावन सामग्री की धरपकड़ के लिए बनी एसएसटी टीम ने जोंधरा बलौदा बाजार बार्डर पर ढाई लाख कीमती सोने के गहने बरामद किए हैं।

संदेह जताया जा रहा है कि ये गहने चुनाव प्रभावित करने के उद्देश्य से लाए जा रहे थे। पुलिस के अनुसार जिला निर्वाचन की गठित एसएसटी टीम व पचपेड़ी पुलिस ने जोंधरा बलौदा बाजार बार्डर के पास जांच के दौरान एक कार की तलाशी ली।

संदेह के आधार पर कार की जांच के दौरान टीम को गाड़ी के अंदर 3 किलो 6 सौ ग्राम सोने के आभूषण मिले। कार क्रमांक जेएच 09 एएक्स 7715 के चालक से पुलिस जब गहनों के विषय में दस्तावेज की मांग की तो वह गोल मोल जबाव देने लगा। चालक से संंतोषजनक जवाब न मिलने पर एसएसटी व पचपेड़ी पुलिस ने गहनों को जब्त कर जांच में लिया है।

Published on:
22 Oct 2023 05:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर