scriptTotal of 28 people got their nomination papers issued | CG Election 2023: पहले दिन आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों से कुल 28 लोगों ने इशू कराए नामांकन पत्र , एक भी जमा नहीं | Patrika News

CG Election 2023: पहले दिन आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों से कुल 28 लोगों ने इशू कराए नामांकन पत्र , एक भी जमा नहीं

locationबिलासपुरPublished: Oct 22, 2023 04:59:36 pm

CG News: विधानसभा चुनाव-2023 के दूसरे चरण के लिए 17 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए 21-30 अक्टूबर तक नामांकन फार्म जमा होंगे।

CG Election 2023: पहले दिन आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों से कुल 28 लोगों ने इशू कराए नामांकन पत्र , एक भी जमा नहीं
CG Election 2023: पहले दिन आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों से कुल 28 लोगों ने इशू कराए नामांकन पत्र , एक भी जमा नहीं
बिलासपुर। CG News: विधानसभा चुनाव-2023 के दूसरे चरण के लिए 17 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए 21-30 अक्टूबर तक नामांकन फार्म जमा होंगे। इस बीच 4 अवकाश के दिनों में नामांकन फार्म नहीं जमा होंगे। इसमें 22 अक्टूबर रविवार, 24 अक्टूबर दशहरा, 28 अक्टूबर चौथा शनिवार और 29 अक्टूबर को रविवार के दिन शासकीय अवकाश के दिन नामांकन नहीं लिए जाएंगे। वहीं पहले दिन शनिवार को दो कांग्रेस,एक भाजपा और एक आप पार्टी के प्रत्याशी समेत 28 ने फार्म इशू कराए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.