कोटा विधानसभा की जंग: 20 वर्ष बाद फिर से जूदेव व जोगी परिवार आमने-सामने, क्या कहते हैं चुनावी समीकरण, देखें
बिलासपुरPublished: Oct 22, 2023 04:01:24 pm
CG News: कोटा विधानसभा में अब प्रदेश के बड़े नेताओं की नजर है। क्योंकि 20 वर्ष बाद फिर से जूदेव व जोगी परिवार आमने-सामने होंगे।


कोटा विधानसभा की जंग: 20 वर्ष बाद फिर से जूदेव व जोगी परिवार आमने-सामने, क्या कहते हैं चुनावी समीकरण, देखें
बिलासपुर। CG News: कोटा विधानसभा में अब प्रदेश के बड़े नेताओं की नजर है। क्योंकि 20 वर्ष बाद फिर से जूदेव व जोगी परिवार आमने-सामने होंगे। वर्ष 2003 में स्व. दिलीप सिंह ने मूछों पर दांव लगा कर कांग्रेस की सरकार यानी स्व. अजीत जोगी सरकार को हराकर भाजपा को जीत दिलाई थी। अब एक बार फिर से जोगी के खिलाफ जूदेव परिवार को प्रत्याशी बनाकर आमने-सामने कर दिया है।