गश्त करते हुए जवानों को नुकसान पहुंचाने की थी कोशिश
दंतेवाड़ाPublished: Oct 22, 2023 03:43:31 pm
CG News : जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन के लिए अरनपुर का बल, बीएसएफ़ के साथ निकले हुए थे ।


गश्त करते हुए जवानों को नुकसान पहुंचाने की थी कोशिश
दंतेवाड़ा। CG News : जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन के लिए अरनपुर का बल, बीएसएफ़ के साथ निकले हुए थे कि पोटाली-नहाडी मोड़ के पास सडक किनारे बाहर की ओर निकला हुआ वायर दिखाई दिया जिसे सी.आर.पी.एफ बल बीडीएस टीम से क्लीयर कराया गया।