Navratri 2023 : 20 किमी पैदल चलकर मां सर्वमंगला को चढ़ाई गई 251 मीटर लंबी चुनरी
कोरबाPublished: Oct 22, 2023 03:40:13 pm
20 किलोमीटर की पदयात्रा कर भक्तों ने मां सर्वमंगला के दरबार में चुनरी चढ़ाई।
कोरबा. नवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है। श्रद्धालु अनेकों तरीके से मां आदिशक्ति की आराधना में जुटे हुए हैं। सप्तमी तिथि को भक्तों ने 251 मीटर लंची चुनरी यात्रा निकाली। 20 किलोमीटर की पदयात्रा कर भक्तों ने मां सर्वमंगला के दरबार में चुनरी चढ़ाई।