
Good News : बिलासपुर को 435 करोड़ की सौगात, 28 एकड़ जमीन पर बनेगा नया रेलवे स्टेशन
बिलासपुर. 65 हजार 8 सौ यात्रियों की क्षमता वाले बिलासपुर रेलवे स्टेशन का पुन: विकास होने के बाद एक साथ 1 लाख 80 हजार यात्री सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। नए रेलवे स्टेशन का निर्माण लगभग 28 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। अमृत भारत योजना के तहत होने वाले इस निर्माण कार्य में लगभग 435 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 32 महीने में नया बिलासपुर स्टेशन बनाने का लक्ष्य है।
12 सौ किलोवाट के सौर ऊर्जा उपकरण लगेंगे
नए बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए क्लीन एनर्जी बढ़ावा देने स्टेशन की छतों पर 20500 वर्ग मीटर में 1200 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। जल संरक्षण के लिए स्टेशन भवन के 16 पिट्स में 97 हजार लीटर क्षमता के रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे।
नए स्टेशन में 31 लिफ्ट, 21 एस्केलेटर की होगी सुविधा
नए स्टेशन भवन में बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियों के लिए रेलवे 31 लिफ्ट व 21 एस्केलेटर लगाने की योजना बनाई गई है। भीड़ भाड़ की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए 6051 वर्ग मीटर का एरिया उपयोग किया जाएगा। इनमें 1700 वर्ग मीटर को रेलवे कमर्शियल एरिया के रूप में डेवलप करेगी जिनमें व्यावसायिक प्रतिष्ठान व दुकानें होंगी।
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट से बेहतर सुविधा देने से उद्देश्य से बिलासपुर सहित रायपुर व दुर्ग रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधा से लैस किया जाना है।
रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को किस तरह की सुविधा मिलेगी व रेलवे स्टेशन में नया क्या होने वाला है इसकी विस्तार से जानकारी दी। रेलवे अधिकारियों की माने तो नए स्टेशन में पर्यटन के साथ बिलासपुर की भौगोलिक स्थिति को दर्शाने का काम किया जाएगा। देश व विदेश से आने वाले पर्यटको को बिलासपुर स्टेशन में पहुंचने के बाद पर्यटन क्षेत्र की पूरी जानकारी व झलक दिखाई दे इसके अनुसार ही डेवलप किया जाएगा। स्टेशन भवन की डिजाइन छतीसगढ़ के स्थानीय संस्कृति, विरासत व वास्तुकला से प्रेरित है।, यह रेलवे स्टेशन बिलासपुर शहर की खूबसूरती को प्रदर्शित करेगा।
स्टेशन पहुंचने पर मिलेगी यह सुविधा
रेलवे स्टेशन में पहुंचने वाले यात्रियों को भीड़ का सामना न करना पड़े इसके लगभग 780 यात्रियों के बैठने के लिए 880 वर्ग मीटर में वेटिंग एरिया डेवलप किया जा रहा है। 13 सौ से अधिक वाहनों की पार्किंग के लिए 31 हजार वर्ग मीटर की पार्किंग एरिया बनाया जाएगा। 3 नए फुट ओवर ब्रिज पहला स्टेशन प्रवेश के लिए, इसकी लंबाई 95.4 मीटर व चौड़ाई 6 मीटर होगी। स्टेशन से निकास के लिए 81.9 लंबाई मीटर व चौड़ाई 6 मीटर व स्टेशन में प्रवेश के लिए तीसरे रास्ता बनाया जाएगा इसकी लंबाई 99.9 मीटर व चौड़ाई 6 मीटर रहेगी।
Published on:
27 Sept 2023 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
