scriptमुंबई मेल व स्टेशन से जीआरपी व आरपीएफ ने 23 किलो गांजा किया जब्त | GRP and RPF seize 23 kg hemp from Mumbai mail and station | Patrika News
बिलासपुर

मुंबई मेल व स्टेशन से जीआरपी व आरपीएफ ने 23 किलो गांजा किया जब्त

18 किलो लावारिश गांजा बरामद

बिलासपुरMar 15, 2020 / 02:10 pm

Amil Shrivas

मुंबई मेल व स्टेशन से जीआरपी व आरपीएफ ने 23 किलो गांजा किया जब्त

मुंबई मेल व स्टेशन से जीआरपी व आरपीएफ ने 23 किलो गांजा किया जब्त

बिलासपुर. जीआरपी व आरपीएफ ने सूचना के आधार पर अलग-अलग ट्रेनों में हो रही गांजा तस्करी के मामले में सफलता हासिल की है। जीआरपी ने प्लेटफॉर्म नं. 3 में जांच के दौरान एक आरोपी से 5 किलो गांजा जब्त कर गिरफ्तार किया है। वही दूसरे मामले में रेलवे सुरक्षा बल की टॉक्स टीम ने हवड़ा मुम्बई एक्सप्रेस से 18 किलो लावारिश गांजा बरामद कर कार्रवाई कर रही है। मुंबई मेल व स्टेशन से जीआरपी व आरपीएफ ने 23 किलो गांजा किया जब्तबिलासपुर. जीआरपी व आरपीएफ ने सूचना के आधार पर अलग-अलग ट्रेनों में हो रही गांजा तस्करी के मामले में सफलता हासिल की है। जीआरपी ने प्लेटफॉर्म नं. 3 में जांच के दौरान एक आरोपी से 5 किलो गांजा जब्त कर गिरफ्तार किया है। वही दूसरे मामले में रेलवे सुरक्षा बल की टॉक्स टीम ने हवड़ा मुम्बई एक्सप्रेस से 18 किलो लावारिश गांजा बरामद कर कार्रवाई कर रही है।जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म नं. 3 में एक व्यक्ति हावड़ा एंड़ पर भारी संख्या में गांजा के साथ घूम रहा है सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने प्लेटफॉर्म में संदिग्ध व्यक्ति को खोजना शुरू किया और बताए हुलिए के आधार पर भगवा धारी एक बाबा को हिरासत में लिया। संदिग्ध ने पूछताछ में अपना नाम रामचंद्र सिंह पिता सिद्धू सिंह (50) हरिद्वार निवासी होना बताया। रामचंद्र ने जीआरपी को बताया कि वह भुवनेश्वर से गांजा खरीदकर हरिद्वार लेकर जा रहा था। वह गांजा अपने पीने के लिए खरीद कर ले जा रहा था। रेलवे शासकीय पुलिस बल ने बैग से 1-1 किलों के पांच नग गांजा पैकेट बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर 20 बी एनडीपीएस की कार्रवाई की जा रही है।दूसरे मामले में रेलवे सुरक्षा बल की टॉक्स टीम को सूचना मिली की भारी संख्या में गांजा की तस्करी 12810 हावड़ा-मुम्बई मेल में हो रही है। सूचना के आधार पर डीके शास्त्री के नेतृत्व में टीम ने हावड़ा-मुम्बई एक्सप्रेस के जनरल कोच में दबिश दी। ट्रेन में तलाशी के दौरान टीम को एक लवारिश बोरा मिला। बोरे की तलाशी के दौरान टीम को 1-1 किलोके 16 पैकेट गांजे से भरे मिले। ट्रेन में पूछताछ के दौरान किसी भी यात्री को गांजा से भरी बोरी कौन लेकर ट्रेन चढ़ा था इसकी जानकारी नहीं लगी, रेलवे सुरक्षा बल की टीम मामले में 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो