
क्या उम्मीदवार अपने साथ लाया इंटरव्यू लेने वाला प्रोफेसर, गुरुघासी दास सेंट्रल यूनिवर्सिटी का मामला
बिलासपुर. गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में इन दिनों सभी विभागों में प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर के चयन की प्रक्रिया चल रही है। शुक्रवार को एक चर्चा ने जोर पकड़ लिया कि लखनऊ से चयन परीक्षा में शामिल होने आए एक उम्मीदवार ने अपने साथ उस एक्सपर्ट को भी लेकर आया है, जिसे उसका इंटरव्यू लेना है।
हालांकि इस तरह की अफवाह किसने फैलाई व इसकी विश्वसनीयता कितनी सटीक है, इस पर रोशनी या तो विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा डाली जा सकती है या वो उम्मीदवार सामने आकर इसका खुलासा करें। अब उम्मीदवार से तो इस बात का खुलासा करने की उम्मीद बेमानी है। वहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन चयन प्रक्रिया में यूजीसी की गाइड लाइन से बंधे रहने व गोपनीयता कायम रखने की बाध्यता के कारण कारण कोई जानकारी देने से रहा।
जो भी हो, इस बात को लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में दिन भर अफवाहों और चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। हालांकि बिना आग के धुआं उठने की बात भी जगजाहिर है। लेकिन अहम सवाल है कि इसका खुलासा कैसे हो। वैसे प्रोफेसर के चयन प्रक्रिया में तीन एक्सपर्ट भाग लेते हैं, इसमें यूजीसी के नामित प्रतिनिधि के साथ दो अन्य सब्जेक्ट एक्सपर्ट व कुलपति नियमानुसार शामिल होते हैं।
Published on:
26 Oct 2019 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
