
सीएम की नाराजगी के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, लगा लापरवाही का आरोप
Bilaspur health department: बिलासपुर में शनिवार को सीएम भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने शहर पहुंचे थे। लोगों से रूबरू हो रहे थे कि इसी बीच एक महिला ने अपनी बच्ची के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप शिशु भवन संचालक डॉ. श्रीकांत गिरि पर लगाया। जिसकी वजह से बच्ची को अपना एक हाथ गंवाना पड़ा। इसकी शिकायत लेकर वो कोतवाली थाने गई थी, वहां रिपोर्ट नहीं लिखी गई। सीएमचओ के पास गई, उन्होंने भी अब तक कार्रवाई नहीं की। इस पर सीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए मामले पर संज्ञान लेने की बात कहीं।
सीएम की नाराजगी को देखते हुए वर्तमान सीएमएचओ ने सिविल लाइन थाने में डॉक्टर गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने रात 1 बजे ही कर्मचारी(bilaspur news) को भेजा। इस पर थाना प्रभारी ने उसे यह कहते हुए लौटा दिया कि पूरी जांच रिपोर्ट लेकर आने पर ही शिकायत दर्ज की जाएगी।
तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई
डॉ. गिरि के खिलाफ जनवरी में इलाज में लापरवाही बरतने की शिकायत उन तक आई थी। बच्ची के माता-पिता को बुलाया गया था, ताकि वास्तविक वस्तु स्थिति की जानकारी मिल सके, पर वो अप्रैल में आए। इस पर तीन सदस्यीय जांच टीम गठित भी (bilaspur news)की गई थी। रिपोर्ट आनी बाकी थी कि मेरा स्थानांतरण जिला अस्पताल हो गया है।
-डॉ. अनिल श्रीवास्तव, पूर्व प्रभारी सीएमएचओ
गठित टीम की जांच रिपोर्ट आ गई है। इसे सिविल लाइन(bilaspur news) थाने भेज दिया है। वहीं से डिसाइड होगा कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
-डॉ. आरके सिंह, सीएमएचओ
थाने में शनिवार देर रात जो पत्र प्राप्त हुआ है, उसमें हायर सेंटर (एम्स हॉस्पिटल) से जानकारी लेने को कहा गया है। साथ ही शिशु भवन द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार ही इलाज होना लिखा गया है। इस पर पूरी जांच रिपोर्ट देने की बात कही गई है।
परिवेश तिवारी, सिविल लाइन थाना प्रभारी।
Published on:
15 May 2023 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
