Road Acciedent In Chhattisgarh : बाइक में पेट्रोल भरवाने पम्प जा रहा बाइक सवार युवक व दो किशोर मालवाहक ऑटो से टकरा कर घायल हो गए। दो की हालत गंभीर है।
बिलासपुर . बाइक में पेट्रोल भरवाने पम्प जा रहा बाइक सवार युवक व दो किशोर मालवाहक ऑटो से टकरा कर घायल हो गए। दो की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी लगते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल भेजा है।
पुलिस के अनुसार सिरगिट्टी डिपरापारा निवासी सोनू मरकाम (18) अपने साथियों धनसिंह मंडावी (17) व ओमप्रकाश मरावी (11) बाइक क्रमांक सीजी 10 एपी 8208 से स्वास्तिक पेट्रोल पंप जा रहे थे। इसी दौरान मालवाहक ऑटो सीजी 10 यू 4310 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो की ट्राली दूर फेंका गई। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंच कर सिरगिट्टी पुलिस ने लोगों की मदद से घायल धनसिंह व ओम प्रकाश मरावी को गंभीर हालत में हॉस्पिटल दाखिल कराया है। जबकि बाइक चला रहे सोनू मरकाम को इलाज के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। सिरगिट्टी पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर घायलों को पुलिस ने हॉस्पिटल में दाखिल कराया है। ऑटो चालक के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।