1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झमाझाम बारिश , कई क्षेत्र हुए जलमग्न, नाले उफान पर, सुबह नाले में गिरी कार , 7 लोग बाल-बाल बचे

  बिलासपुर. पिछले 4 दिनों से हो रही झमाझाम बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्र जलमग्न होने लगे हैं। बारिश ने एक बार फिर नगर निगम की सफाई की पोल खोल दी है। इतना ही नहीं नाली और नाले उफान पर हैं। गुरुवार सुबह पुराना बस स्टैण्ड से करबला पहुंच मार्ग पर बने नाले में बेरिकेटिंग नहीं होने से कार नाले में गिर गई। इसमें सवार 7 लोग बाल-बाल बच गए।

2 min read
Google source verification
झमाझाम बारिश , कई क्षेत्र हुए जलमग्न, नाले उफान पर सुबह नाले में गिरी कार , 7 लोग बाल-बाल बचे

झमाझाम बारिश , कई क्षेत्र हुए जलमग्न, नाले उफान पर सुबह नाले में गिरी कार , 7 लोग बाल-बाल बचे



लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर शहरवासियों को परेशान कर दिया है। बुधवार रात भर हुई बारिश के कारण शहर के पुराना बस स्टैण्ड , अशोक नगर , बंधवापारा, जोरापारा,तोरवा मुख्य मार्ग, तोरवा बस्ती, विद्या नगर, जरहाभाठा, सरकंडा दैहान पारा के पास , मंगला समेत तोरवा पुलिस चौक से देवरीखुर्द पहुंच मार्ग पर पानी भरा रहा। यहां निकासी समस्या होने के कारण लोगों को जलभराव से जूझना पड़ा। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। लोगों को रातजगा कर रात काटनी पड़ी। वहीं सुबह तब बारिश कम हुई तब लोगों ने घरों में घुसा पानी निकालने मशक्कत की।


खुले नाले में गिरी कार

लगातार बारिश के कारण शहर के सभी नाली और नाले उफान पर है। बुधवार रातभर हुई बारिश के कारण पुराना बस स्टैण्ड से करना पहुंच मार्ग पर बने नाले के उपर से पानी बहता रहा। एक परिवार के 7 सदस्य कार से मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। पुराना बस स्टैण्ड से वे करबला मार्ग की ओर जा रहे थे। बारिश तेज होने और सड़क पर जलभराव होने के कारण चालक को कुछ समय नहीं आया और कार नाली में गिरकर पलट गई। कार में 7 लोग सवार थे । नाले में गिरने के बार लोग फंसे रहे। आसपास के लोगों ने लोगों को बाहर निकाला।

अब तक हुई 588.3 मिमी बारिश
जिले में अब तक 588.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 524.4मिमी से 64मिमी अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख के अनुसार सबसे अधिक बारिश सीपत तहसील में 176.5 और सबसे कम बारिश 50.2मिमी बेलतरा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर में 98 मिमी, मस्तूरी में 110.2 मिमी, तखतपुर में 90 मिमी, कोटा में 85.2 मिमी, बिल्हा तहसील में 117.6 मिमी, बोदरी में 107 मिमी, बेलगहना में 63.2 मिमी, रतनपुर में 76.3 मिमी, सकरी में 94.2 मिमी बारिश रिकार्ड दर्ज की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1162 मिमी है।


खुले नालों को ढांकने के लिए लगातार निविदा जारी की जा रही है। बस स्टैण्ड में हुई घटना की जानकारी नहीं है। वहां तत्काल बेरिकटिंग करने के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे।

शेख नजीरूद्दीन
अध्यक्ष नगर निगम