CG News: लिंगियाडीह स्थित टेंट हाउस के गोदाम में रविवार रात आग की लपटें उठने लगीं।
बिलासपुर। CG News: लिंगियाडीह स्थित टेंट हाउस के गोदाम में रविवार रात आग की लपटें उठने लगीं। आग लगने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने रात में 3.45 बजे सरकंडा थाने को घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस की टीम व दमकल मौके पर पहुंची।
जनता टेंट हाउस में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग 4 दमकल के सहारे आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार आगजनी में लाखो का नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।