25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूजा हवन सामग्री दुकान में भीषण आग, लाखों का माल जल कर राख

रात को कोतवाली की पेट्रोलिंग पार्टी भी सूचना पर मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार आगजनी शार्ट सर्किट की वजह से हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
fire.jpg

बिलासपुर गोल बाजार के बहु मंजिला इमारत में शुक्रवार रात आग लग गई। आग लगने की वजह पुलिस शार्ट सर्किट मान रही है। पुलिस के अनुसार देर रात गोल बाजार के पूजा समाग्री दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास कर करती रही। आगजनी में लाखों का नुकसान होने की बात दुकानदार ने कही है।

गोलबाजार में नेहरू चौक के रहने वाले अविनाश अग्रवाल की दुकान है। शुक्रवार रात हवन पूजन सामग्री दुकान में ताला बंद कर अविनाश घर चला गया। देर रात उसे सूचना मिली की उसकी दुकान में आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। पूरी रात व्यापारी दमकल की मदद से आग बुझाने का प्रयास करते रहे। रात को कोतवाली की पेट्रोलिंग पार्टी भी सूचना पर मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार आगजनी शार्ट सर्किट की वजह से हुई है।

शटर तोड़ बुझाई आग

तीन मंजिला इमारत में आग पूरी तरह फैल चुकी थी। हवन पूजन सामाग्री होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। आग बुझाने व्यापारी ने ताला खोलने का प्रयास किया लेकिन शटर नहीं खुलने पर दुकान की शटर को तोड़ कर फायर ब्रिग्रेड़ की टीम ने आग पर काबू पाया है। कोतवाली थाना प्रभारी शीतल सिदार ने बताया कि आग किसी के द्वारा लगाई नहीं गई है। शार्ट सर्किट से आग लगी है, दुकानदार ने शिकायत नहीं की है। कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन नहीं किया गया है।