
सहमी हुई 3 साल की मासूम आधी रात घर से बिना कपड़े निकली, राते-बिलखते, टूटे-फूटे शब्दों में बोली मेरे पापा ने मां को मार डाला है
बिलासपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के कतियापारा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक निर्दयी पिता अपनी 3 साल की बेटी के सामने ही अपनी पत्नी की सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात का खुलासा उसकी मासूम बेटी ने ही किया। अब वह पुलिस को भी गवाही दे रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को चरित्र संदेह में हत्या करना बताया गया है
पुलिस के बताए अनुसार 23 वर्षीय चित्रलेखा उर्फ बबली का विवाह राकेश प्रधान से वर्ष 2013 में हुआ था। दंपत्ती रतनपुर करैयापारा के हैं शादी के बाद राकेश सब्जी बेचता था और घर परिवार चल रहा था। हालाकि शादी के 1 साल बाद दोनो पती-पत्नी में विवाद होने लगा। आरोप है कि पति लगातार बबली के साथ मारपीट करता था और शराब का आदि था। उनका 5 साल का बेटा और 3 साल की बेटी भी है।
बीती रात आरोपी राकेश शराब के नशे में घर आया और विवाद करने लगा। घर पर बबली और उसकी 3 वर्षीय बेटी मौजूद थी। बेटा अपनी नानी के यहां गया था। रात को विवाद इतना बड़ा कि आरोपी पति ने बबली के सिर को सिलबट्टे से कुचलदिया और तत्काल बबली की मौत हो गई। मां को लहुलुहान हालत में देख 3 वर्षीय मासूम की चीख निकल गई और वह रोते हुए घर से बाहर निकली और पड़ोस में रहने वाली एक महिला के पास पहुंची।
मासूम ने टूटे-फूटे शब्दों में बताया कि उसकी मां की हत्या पिता ने कर दी है। जब पड़ोस के लोग पहुंचे तो बबली का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Updated on:
11 Apr 2019 11:48 am
Published on:
11 Apr 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
