हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के तत्वावधान में बाजे-गाजे के साथ पुलिस ग्राउंड से शोभायात्रा निकाली गई। आकर्षक झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रामें एक ओर जहां श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए चल रहे थे, वहीं कोरबा से आमंत्रित करमा नृत्य का दल शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहा था। इधर महादेव, विट्ठल, मां रुकमणी की झांकी, श्रीराम दरबार, घोड़े पर महाराणा प्रताप, शिवाजी, महारानी लक्ष्मीबाई की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। अग्रसेन चौक, तारबाहर चौक, गांधी चौक, सदर बाजार, गोल बाजार मुख्य मार्ग होते हुए शोभायात्रा तिलक नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंच कर समाप्त हुई।