9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे का नया नियम.. वंदे भारत, संपर्क क्रांति सहित 200 ट्रेनों के रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिजर्वेशन न मिलने पर विकल्प तलाशने की सुविधा देने के लिहाज से नया नियम लागू किया है..

2 min read
Google source verification
Indian railway

रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भीड़ ( photo - Patrika )

Indian Railway: वंदे भारत, भगत की कोठी, संपर्क क्रांति सहित बिलासपुर रेल मंडल से गुजरने वाली करीब 200 ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले बनाया जाने लगा है। ( Bilaspur News ) यात्रियों को रिजर्वेशन न मिलने पर विकल्प तलाशने की सुविधा देने के लिहाज से रेलवे बोर्ड ने यह बदलाव 15-16 जुलाई की मध्य रात्रि से लागू किया है। नई व्यवस्था में अब ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट अब ट्रेन के प्रस्थान समय से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इमरजेंसी कोटे के आवेदन अब एक दिन पहले ही लिए जाएंगे।

Indian Railway: तत्काल टिकट ओटीपी से

अब तत्काल कोटे का रिजर्व टिकट भी रेलवे काउंटरों से बिना मोबाइल ओटीपी के नहीं बन सकेंगे। जिस आवेदक को तत्काल कोटे का टिकट बनवाना है, उसे अपने साथ वह मोबाइल नंबर रखना होगा जिस पर ओटीपी आएगा।

ट्रेन छूटने के 30 मिनट पहले दूसरा चार्ट

रेलवे दूसरा रिज़र्वेशन चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से ठीक पहले बनाता है। यह वह अंतिम सूची होती है, जिसे ट्रेन छूटने से लगभग 30 मिनट से 1 घंटे पहले तैयार किया जाता है। इसमें वे यात्री भी शामिल होते हैं, जिनकी टिकट पहले वेटिंग में थी लेकिन अब कन्फर्म हो गई, या जिन लोगों ने अंतिम समय (तत्काल बुकिंग) पर टिकट बुक किया हो।

अभी 4 घंटे पहले तैयार होता था रिजर्वेशन चार्ट

इससे पहले यह चार्ट सिर्फ 4 घंटे पहले तैयार किया जाता था, जिससे कई बार वेटिंग और आरएसी वाले यात्री कंफर्म टिकट की जानकारी देर से जान पाते थे। खासतौर पर दूर-दराज जिलों से आने वाले यात्रियों को दिक्कत होती थी कि उन्हें स्टेशन के लिए निकलना चाहिए या नहीं। अब इस असमंजस से उन्हें मुक्ति मिलेगी।

इस तरह बनेंगे रिजर्वेशन चार्ट

  1. जिन ट्रेनों का प्रस्थान सुबह 5 से दोपहर 2 बजे के बीच है, उनका पहला चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे तक तैयार किया जाएगा।
  2. जिन ट्रेनों का प्रस्थान दोपहर 2 बजे से रात 11.59 बजे के बीच या मध्य रात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच है, उनका पहला चार्ट अब 8 घंटे पूर्व तैयार होगा।
  3. दूसरा रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के संबध में मौजूदा प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं होगा।
  4. यह नई व्यवस्था रिमोट लोकेशन (दूरस्थ स्टेशन) पर चार्टिंग प्रक्रिया के लिए भी अनिवार्य रूप से लागू होगी।