
रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भीड़ ( photo - Patrika )
Indian Railway: वंदे भारत, भगत की कोठी, संपर्क क्रांति सहित बिलासपुर रेल मंडल से गुजरने वाली करीब 200 ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले बनाया जाने लगा है। ( Bilaspur News ) यात्रियों को रिजर्वेशन न मिलने पर विकल्प तलाशने की सुविधा देने के लिहाज से रेलवे बोर्ड ने यह बदलाव 15-16 जुलाई की मध्य रात्रि से लागू किया है। नई व्यवस्था में अब ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट अब ट्रेन के प्रस्थान समय से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इमरजेंसी कोटे के आवेदन अब एक दिन पहले ही लिए जाएंगे।
अब तत्काल कोटे का रिजर्व टिकट भी रेलवे काउंटरों से बिना मोबाइल ओटीपी के नहीं बन सकेंगे। जिस आवेदक को तत्काल कोटे का टिकट बनवाना है, उसे अपने साथ वह मोबाइल नंबर रखना होगा जिस पर ओटीपी आएगा।
रेलवे दूसरा रिज़र्वेशन चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से ठीक पहले बनाता है। यह वह अंतिम सूची होती है, जिसे ट्रेन छूटने से लगभग 30 मिनट से 1 घंटे पहले तैयार किया जाता है। इसमें वे यात्री भी शामिल होते हैं, जिनकी टिकट पहले वेटिंग में थी लेकिन अब कन्फर्म हो गई, या जिन लोगों ने अंतिम समय (तत्काल बुकिंग) पर टिकट बुक किया हो।
इससे पहले यह चार्ट सिर्फ 4 घंटे पहले तैयार किया जाता था, जिससे कई बार वेटिंग और आरएसी वाले यात्री कंफर्म टिकट की जानकारी देर से जान पाते थे। खासतौर पर दूर-दराज जिलों से आने वाले यात्रियों को दिक्कत होती थी कि उन्हें स्टेशन के लिए निकलना चाहिए या नहीं। अब इस असमंजस से उन्हें मुक्ति मिलेगी।
Published on:
16 Jul 2025 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
