21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

अंतरराष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग स्पर्धा: नेपाल में बिलासपुर के खिलाडिय़ों ने लहराया देश का परचम

काठमांडू नेपाल में 10 से 13 मार्च तक आयोजित

Google source verification

बिलासपुर. काठमांडू नेपाल में 10 से 13 मार्च तक आयोजित अंतराष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बिलासपुर के 3 खिलाडिय़ों का चयन भारत की तरफ से अलग-अलग वर्ग समूह में किया गया था। इस प्रतियोगिता में अख्तर खान ने मास्टर 2 कैटेगरी में भारत के लिए कांस्य पदक जीता एवं मुर्तजा खान ने सीनियर कैटेगरी में भारत के लिए रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया और साथी खिलाड़ी थालेश्वर राठिया वजन वर्ग समूह में पांचवे स्थान पर रहे। बिलासपुर के लिए यह गौरव का विषय रहा। अख्तर खान इसके पूर्व 5 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर लगातार पदक जीतते रहे है और जिम के संचालक मुर्तजा खान अलग-अलग खेलों के लिए युवाओं को राष्ट्रिय प्रतियोगिता के लिए तैयारी करवाते रहे है। स्वयं प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर नए युवा खिलाडिय़ों के प्रेरणाश्रोत बन रहे है। तीनों खिलाडिय़ों को छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह, कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शेख समीर, शहर कांग्रेस सचिव युसूफ हुसैन, वाहिद, कर्ण सिंह, निसार अहमद ने शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।