
बिलासपुर . गांधी चौक स्थित खंडूजा अस्पताल के संचालक को सीएमएचओ ने नोटिस जारी किया है। अस्पताल संचालक द्वारा नर्सिंग होम एक्ट का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा वहां अनेक प्रकार की खामियां मिली हैं। इस पर अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगा गया है। गांधी चौक स्थित खंडूजा अस्पताल में 29 सितम्बर को एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। साथ ही डेढ़ सास को घायल कर खुद वार्ड में फांसी लगा ली। घटना रात में हुई लेकिन स्टाफ को 30 सितम्बर की सुबह 8 बजे पता चला। इससे यह अंदाजा लगाया गया कि रातभर वार्ड में डॉक्टर व स्टाफ झांकने तक नहीं गए। इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग को मिली। इसमें कहा गया कि अस्पताल के संचालक द्वारा नर्सिंग होम एक्ट का पालन नहीं किया जा रहा है। सीएमएचओ बीबी बोर्डे के निर्देश पर खंडूजा अस्पताल के संचालक को नर्सिंग होम एक्ट का पालन नहीं करने के मामले को लेकर नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब मांगा गया है।
दूसरी तरफ सीएमएचओ ने महादेव अस्पताल में स्मार्ट कार्ड में गड़बड़ी करने की मामले में जल्द जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। खंडूजा अस्पताल में हुई घटना में घायल तिफरा निवासी सुभद्रा के बेटे ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उसका कहना था कि रात में घटना हुई। मेरी मां सीढ़ी पर बहोश पड़ी थी। अगर स्टाफ वार्ड में रहता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। उसने अस्पताल प्रबंधन के उपर लापरवाही का आरोप लगाया था।
जांच के निर्देश : खंडूजा अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। यहां नर्सिंग होम एक्ट का पालन नहीं किया जा रहा है। महादेव अस्पताल के खिलाफ जल्द जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
बीबी बोर्डे, सीएमएचओ बिलासपुर
Published on:
24 Oct 2017 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
