
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी के अचानक गायब से होने से परेशान माता पिता ने तोरवा थाने में पहुंच मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर मामले में जांच कर रही थी, इस दौरान कॉल डिटेल के आधार पुलिस ने किशोरी को रायपुर के रामनगर से बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर उस धारा 363, 366 व 376 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
तोरवा पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय किशोरी के लापता होने की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो पता चला कि किशोरी बाजार में सब्जी व्यापारी के यहां काम करने वाले कर्मचारी के साथ जाती दिखाई दी। पुलिस ने सब्जी व्यापारी से बात की तो पता चला कि युवक काम पर आया तो था लेकिन सुबह ही बिना बताए चला गया है।
युवक के कॉल डिटेल केआधार पर जब पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो उसकी लोकेशन रायपुर का मिली, तोरवा पुलिस ने बिना देर किए एक टीम को रायपुर रवाना किया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार युवक के पास से किशोरी को रायपुर के रामनगर से बरामद करने में सफलता हासिल की है। किशोर को पुलिस ने माता पिता के सुपुर्द कर आरोपी युवक पर धारा 363, 366 व 376 के तहत गिरफ्तार कर मामले में जांच कर रही है।
Published on:
07 Dec 2020 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
