आवास बनाने में पिछड़े, शहर की 3 बड़ी झुग्गी झोपड़ियों को हटाने अब तक पहल नहीं
बिलासपुरPublished: Oct 12, 2023 10:26:36 pm
बिलासपुर. नगर निगम सीमा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अधूरे और स्वीकृति के बाद काम शुरू नहीं होने वाले आवास अधिकारियों की गले की फांस बन गए हैं। जिन आवासों का निर्माण किया जाना है उनका एलाटमेंट कुदुदंड की तीन बढ़ी झुग्गी झोपड़ियों के साथ तालापारा , अशोक नगर और चिंगराजपारा में की झ़ोपड़ियों में रहने वालों को किया जाना है। नगर निगम ने अधूरे और स्वीकृति आवासों को पूरा करने में अब तक सफल नहीं हुआ है।


आवास बनाने में पिछड़े, शहर की 3 बड़ी झुग्गी झोपड़ियों को हटाने अब तक पहल नहीं
शहर के पुराने क्षेत्रों में कुदुदंड, चिंगराजपारा, चांटडीह, और तालापारा क्षेत्र हैं। यहां सरकारी भूमि में आवास बनाकर रहने वालों की संख्या 3 हजार से अधिक है। झोपड़ियों में रहने वालों का सर्वे 7 वर्ष पूर्व हुआ था। सर्वे के आधार पर आवासों के निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। वर्ष 2019 से नगर निगम शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित शासकीय भूमि में आवासों का निर्माण शुरू किया था, लेकिन आवासों का निर्माण 5 वर्षों में भी नहीं हो पाया है। इसके साथ ही कुदुदंड पंप हाउस के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों से नगर निगम ने आवास एलाटमेंट से पहले 3 हजार रुपए की रसीद भी काट चुका है, लेकिन आवास एलाटमेंट के लिए नगर निगम के पास बने हुए आवास नहीं हैं।