20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur : जबलपुर की तरह प्रयागराज फ्लाइट भी सप्ताह में 4 दिन रहे

Bilaspur hindi news : रायपुर से दिल्ली का किराया रहता है। इससे बड़ी संख्या में यात्री प्लेन पकडऩा पसंद करेंगे।..

less than 1 minute read
Google source verification
bilaspur_people.jpg

बिलासपुर. Bilaspur hindi news : हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने एयर एलाइंस द्वारा दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर उड़ान को बहाल करने पर संतोष जताया है। इधर मांग की है कि प्रयागराज उड़ान को भी पहले की तरह सप्ताह में चार दिन चलाया जाए। इससे दिल्ली की सीधी उड़ान सप्ताह में चार दिन उपलब्ध रहेगी। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार और अलायंस एयर को बिलासपुर- दिल्ली सीधी उड़ान के लिए धन्यवाद तो दिया पर कहा कि जब तक बिलासपुर को देश के चारों दिशाओं में कम से कम एक महानगर तक सप्ताह में सातों दिन सीधी फ्लाइट नहीं मिलेगी, तब तक बिलासपुर अंचल के साथ न्याय नहीं होगा।

गौरतललब है कि बिलासपुर का हवाई अड्डा राज्य के 32 में से 17 जिलों और मध्य प्रदेश के तीन जिलों के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है। यदि यहां देश के चारों दिशाओं के लिए रोज हवाई सुविधा उपलब्ध हो तो लोग बिलासा दाई केवट एयरपोर्ट से उड़ान भरना पसंद करेंगे। इसके साथ ही समिति ने एलाइंस एयर से यह मांग की है कि वह दिल्ली की सीधी उड़ान का किराया ४ से ५ हजार रुपए रखें। जैसा कि रायपुर से दिल्ली का किराया रहता है। इससे बड़ी संख्या में यात्री प्लेन पकडऩा पसंद करेंगे।

धरना प्रदर्शन ये रहे शामिल
हवाई सुविधा समिति के महाधरना आंदोलन में शनिवार को महापौर रामशरण यादव, देवेंद्र सिंह ठाकुर, बद्री यादव, महेश दुबे, शिवाय मुदलियार , रंजीत खनूजा, समीर अहमद, कमल सिंह, केशव गोरख, मनोज श्रीवास, कश्यप दीपक, गोपाल दुबे, चित्रकांत श्रीवास, चंद्र प्रकाश जायसवाल, रवि बनर्जी, अखिल अली, मोहसिन अली, विजय वर्मा राशिद बॉक्स, संतोष पीपलवा, राकेश शर्मा, संजय पिल्ले, सौरभ प्रताप सिंह, पुनाराम सोनी, प्रकाश बारानी, संदीप दुबे, द्वारिका प्रसाद तिवारी, सुदीप श्रीवास्तव सहित अन्य शामिल थे।