18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठे कर्मचारी, ग्रामीण बैंक की शाखाओं में लटकते रहे ताले

राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारियों, कर्मचारियों के समान पेंशन व वेतनमान समेत पांच सूत्रीय मांग

2 min read
Google source verification
Bank

बिलासपुर . छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की विभिन्न शाखाओं में हड़ताल की वजह से ताले लटकते रहे। अधिकारियों, कर्मचारियों ने राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारियों, कर्मचारियों के समान वेतनमान व पेंशन की मांग को लेकर सोमवार से तीन दिवसीय हड़ताल प्रारंभ किया है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं छग राज्य ग्रामीण बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के राज्य के दो हजार से अधिक अधिकारी, कर्मचारी सोमवार से तीन दिनों तक हड़ताल पर चले गए। इससे राज्य के ९० प्रतिशत बैंक की शाखाओं और क्षेत्रीय कार्यालयों में कामकाज ठप रहा।

व्यापार विहार में प्रदर्शन व नारेबाजी: बैंक के ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव केके तिवारी एवं एम्पलाइज एसोसिएशन के के क्षेत्रीय सचिव आदित्य मेहता के नेतृत्व में बैंक के व्यापार विहार क्षेत्रीय कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। इसमें प्रमुख रूप से गंगाराम राही, पीके बापट, वीएन मिश्रा, रूमा रक्षित, राजेश शर्मा ,अजीत भट्टाचार्य समेत दो सौ से अधिक अधिकारी,कर्मचारी शामिल रहे। दोनों यूनियन की तरफ से क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कदम को केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।

६७ ब्रांच के ताले नहीं खुले: अधिकारियों और कर्मचारियों की हड़ताल से क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत ७२ में से ६७ ब्रांचों में ताले नहीं खुले। इन ब्रांचों के सभी अधिकारी, कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहे। इन ब्रांचों में तीन सौ से अधिक अधिकारी,कर्मचारी कार्यरत है।

इन पर असर नहीं: ग्रामीण बैंक की पांच शाखाओं पर हड़ताल का असर नहीं रहा। इन शाखाओं में सामान्य दिनों की तरह कामकाज हुआ। इनमें मुंगेली नाका चौक, नगरपुरा, करगीकला , मुंगेली एवं बेमेतरा शाखा शामिल है। इन शाखाओं के करीब २५ अधिकारी ,कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं रहे।

पहले दिन शतप्रतिशत हड़ताल
ग्रामीण बैंक की पांच शाखाओं को छोड़क ६७ शाखाओं में पूर्णत: हड़ताल रहा। बैंकों के ताले नहीं खुले थे। तीन दिनों तक हड़ताल रहेगी।
- केके तिवारी, महासचिव,सीजीआरआरबीओए,बिलासपुर

९९ प्रतिशत हड़ताल में शामिल
क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन ग्रामीण बैंकों की शाखाओं के ९९ प्रतिशत अधिकारी,कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इससे कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा।
संजय कदम, क्षेत्रीय प्रबंधक, ग्रामीण बैंक, बिलासपुर