21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LPG Cylinder: गैस सिलेंडरों में लगाना है क्यूआर कोड, लेकिन प्रदेश में लागू ही नहीं, जानिए इससे आपको क्या फायदा होगा?

LPG Cylinder: घरेलू गैस सिलेंडरों में क्यूआर कोड लगने से सिलेंडर की सारी जानकारी उपभोक्ता को कोड स्कैन करते ही मिल जाएगी। क्यूआर कोड के एक्टिव होने पर गैस सिलेंडरों की चोरी, ट्रैकिंग और ट्रेसिंग भी हो पाएगी। इस घोषणा के बाद से उपभोक्ताओं में यह उत्सुकता बढ़ गई है कि उन्हें क्यूआर कोड वाला गैस सिलेंडर कब मिलेगा।

2 min read
Google source verification
LPG Cylinder

LPG Cylinder

LPG Cylinder: घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस की चोरी रोकने और उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की पूरी जानकारी के लिए पेट्रोलियम कंपनियां क्यूआर कोड लगाने का प्रयोग कर रही हैं। इसकी जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कुछ दिनों पहले सार्वजनिक की थी। इसके बाद भी अब तक इसकी सूचना न ही जिले में पदस्थ पेट्रोलियम कंपनी के सेल्स ऑफिसर तक पहुंची है और न ही खाद्य विभाग के अधिकारियों तक। ऐसे में उपभोक्ता परेशान हैं कि क्यूआर कोड वाला गैस सिलेंडर उन तक कब पहुंचेगा।

घरेलू गैस सिलेंडरों में क्यूआर कोड लगने से सिलेंडर की सारी जानकारी उपभोक्ता को कोड स्कैन करते ही मिल जाएगी। क्यूआर कोड के एक्टिव होने पर गैस सिलेंडरों की चोरी, ट्रैकिंग और ट्रेसिंग भी हो पाएगी। इस घोषणा के बाद से उपभोक्ताओं में यह उत्सुकता बढ़ गई है कि उन्हें क्यूआर कोड वाला गैस सिलेंडर कब मिलेगा। इस संबंध में अब तक जिले के खाद्य अधिकारियों व इंडियान ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को भी मुख्यालय से जानकारी नहीं भेजी गई है।

5 वर्ष में 60 बार बढ़ी कीमतें
पिछले 5 साल में घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडरों की कीमतें करीब 60 बार बढ़ी हैं। वर्तमान में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1100 रुपए और व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत 1700 रुपए के पार है। कोरोना काल के बाद जुलाई 2021- जुलाई 2022 के बीच 26 बार गैस सिलेंडरो की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

सब्सिडी भी है बंद
केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण काल के बाद से गैस सिलेंडरों पर मिलने वाली सब्सिडी को मई 2020 से बंद कर दिया है। पिछले ढाई साल से उपभोक्ता गैस सिलेंडरों की बढ़ी हुई कीमतों पर इसे खरीदने पर मजबूर हैं।

प्रतिदिन 2 लाख से अधिक सिलेंडर की खपत
सहायक खाद्य नियंत्रक राजीव लोचन तिवारी ने बताया कि जिले में कुल 40 गैस एजेंसियां हैं। इन एजेंसियों से प्रतिदिन उपभोक्ताओं को करीब 2 लाख गैस सिलेंडरों की डिलवरी हो रही है।

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के नोडल सेल्स ऑफिसर रोहित कुजूर ने कहा कि क्यूआर कोड वाले गैस सिलेंडरों के संबंध में अभी अप्लाई होना है। पहले यह बड़े शहरों में होगा,बाद में छोटे शहरों में इसे भेजा जाएगा। मुख्यालय से इस संबंध में अब तक निर्देश नहीं मिले हैं कि क्यूआर कोड वाले गैस सिलेंडर आएंगे या नहीं।

गैस सिलेण्डरों में क्यूआर कोड लगाए जाने की जानकारी मिली थी,लेकिन इस संबंध में अब तक मुख्यालय से किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है।
अनुराग भदोरिया, खाद्य नियंत्रक