20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

4 वर्षों में नहीं बनाई नालियां, निकासी , सफाई और प्रकाश व्यवस्था से जूझ रहे मंगला वासी

बिलासपुर. नगर निगम परिसीमन कर शामिल किए गए 15 ग्राम पंचायतों में समस्यों का अंबार है। यहां नियमित सफाई नहीं होने से लोग हलाकान है। बारिश में नालियों का पानी सड़क पर बहने के साथ घरों में घुसने की समस्या सामने आ रही है। स्ट्रीट लाइट नहीं होने और नालियों का निर्माण नहीं होने से लोग परेशान हैं।

Google source verification

वर्ष 2019 में नगर निगम का परिसीमन करने के साथ मंगला ग्राम पंचायत को नगर निगम में शामिल किया गया था। मंगला को वार्ड नंबर 16 बनाते हुए कुदुदंड के एक छोर से उसलापुर ओवर ब्रिज तक इसका क्षेत्र तय किया गया था। साथ ही मंगला से लोखंडी की सरहद तक यह वार्ड फैला है। पिछले 4 वर्षों में यहां नगर निगम की ओर से सिर्फ डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की सुविधा शुरू की गई थी, लेकिन अब यह सुविधा सप्ताह में 2-3 दिन ही लोगों को मिल पा रही है। लोगों को कचरा फेंकने के लिए आज भी खुली जगह का मजबूरी में उपयोग करना पड़ रहा है। वार्ड में रहने वालों ने कई बार नालियों के निर्माण , स्ट्रीट लाइट और सफाई के लिए नगर निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का समधान नहीं हो पा रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mzk3l

नालियां नहीं घर में घुस रहा पानी
मंगला निवासी अघनिया बाई श्रीवास ने बताया कि मंगला में नालियाें का निर्माण नहीं होने के कारण बारिश में सड़क से घरों में पानी भर रहा है। नालियों का निर्माण होने से समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mzk3r


टैक्स ले रहे तो सुविधाएं भी दें

मंगला निवासी दिलहरण यादव ने बताया कि नगर निगम प्रतिवर्ष उनके टैक्स ले रहा है। टैक्स का भुगतान करने वाले शहर वासियों को पूरी सुविधाएं मिल रही है। टैक्स के मुकाबले निगम को सुविधाएं भी देनी चाहिए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mzk3z

सफाई नहीं होने से परेशानी
मंगला निवासी व व्यवसायी चिरंजीवी चन्द्रा ने बताया कि सफाई नहीं होने से मंगला में गंदगी का आलम रहता है। सफाई के लिए नगर निगम के जोन कार्यालय के अधिकारियों से लगातार संपर्क किया गया, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहींहुआ है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mzk49

सड़क पर गंदगी , चलना दूभर

मंगला निवासी सुरेन्द्र वैष्णव ने बताया कि नालियां नहीं होने से बारिश होते हुए सड़क पर गंदगी बहकर आती है ,जिससे सड़क पर चलना दूभर हो जाता है। नालियों के बन जाने से समस्या का समाधान हो जाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x8mzk4c

स्ट्रीट लाइट नहीं
मंगला निवासी व कारपेंटर अमित ने बताया कि नगर निगम में शामिल होने के बाद से अब तक मंगला में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है। महर्षि रोड से उसलापुर रोड तक शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है।