16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

मानिकपुर टीम ने किया प्रतियोगिता पर कब्जा

क्षेत्र स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्नमुंगेली. छत्तीसगढ़ में खेलों को विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए गांव-गांव में खेल कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश पात्रे के मुख्य आतिथ्य में ग्राम चकरभाठा में क्षेत्र स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Google source verification

क्षेत्र स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
मुंगेली. छत्तीसगढ़ में खेलों को विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए गांव-गांव में खेल कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश पात्रे के मुख्य आतिथ्य में ग्राम चकरभाठा में क्षेत्र स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार क्रिकेट टीम मानिकपुर को 10001 रुपए तथा द्वितीय पुरस्कार आदर्श क्रिकेट टीम चकरभठा को 5001 रुपए से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पात्रे ने पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के उपाध्यक्ष जनपद सदस्य प्रतिनिधि डॉ. रामकुमार साहू, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री संजय यादव, सरपंच प्रतिनिधि बंसीलाल साहू, जोन प्रभारी लखन लाल साहू, सेक्टर प्रभारी ंदुर्गेश साहू, रमेश सिंह राजपूत, देवेंद्र सिंह राजपूत, वीरू सिंह राजपूत, विक्की साहू, बिन्नू दुबे, गोपी, विकास साहू, विकास जायसवाल, संजू साहू, ओंकार जायसवाल, मनीष एवं दीपेश सहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व खेल प्रेमी मौजूद रहे।