
Bilaspur Fire Incident: कतियापारा मधुबन मार्ग पर शाम 5.30 से 6 बजे के बीच रोमी कश्यप के मकान से आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैली की मकान अंदर फंसे मां बेटे बुरी तरह से झुलस गए। पुलिस व फायर ब्रिग्रेड की टीम ने रेस्क्यू कर मां बेटे को बाहर निकाला और उपचार के लिए अपोलो भेजा। उपचार के दौरान मां बेटे की मौत हो गई। सिटी कोतवाली पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की हवाला दे रही है।
पुलिस के अनुसार कतियापारा निवासी नम्रता कश्यप पति रोमी कश्यप, अपने 6 साल के बेटे अर्थ कश्यप के साथ मकान में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। इस दौरान लोगो ने मकान के बाहर आग की लपटें उठती देखी। भीतर से नम्रता व अर्थ के चीखने की आवाज आ रही थी। मकान में लगी आग को देख मोहल्ले वालो ने बचाने के लिए दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन आग बाहर से पूरी तरह से भड़की हुई थी।
पुलिस की माने तो रोमी कश्यप घर में थिनर बनाने का काम करता था। बड़ी मात्रा में तारपीन तेल घर में रखा हआ था। आग जब भड़की तो तारपीन तेल व थिनर की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई। नम्रता व अर्थ कुछ समझ पाते इससे पहले ही वह आग की लपटों में घिर गए।
Published on:
01 Apr 2024 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
