
मेरा डब्बा मेरी सीट - रेलवे अधिकारी पहुंचे स्टेशन गंदगी के बीच लगाई झाडू व यात्रियों से की सफाई रखने की अपील
बिलासपुर. स्वच्छ रेल - स्वच्छ भारत अभियान के तीसरे दिन सोमवार को रेलवे अधिकारियों ने थीम के अनुसार बिलासपुर रेलवे स्टेशन सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों में साफ-सफाई की। अधिकारियों ने स्वच्छता पर जोन देते हुए यात्रियों को अपने अभियान से जोड़ने मेरी सीट मेरा डब्बा के स्लोगन की तर्ज पर जागरूक कर ट्रेनों में गंदगी न करने का संदेश दिया।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में सोमवार सुबह रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्वच्छ स्टेशन थीम के तहत अपर मंडल रेल प्रबंधक देवराज, सीआरएसई कोचिंग, वेदिश धुवारे, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह ने स्टेशन में साफ सफाई का निरीक्षण किया। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय, केटरिंग स्टाल व स्टेशन परिसर में हो रही सफाई व्यवस्था की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीनों, बाटल क्रशिंग मशीन की वर्किंग स्थिति, डस्टबीनों व सामानों की उपलब्धता को चेक किया। स्टेशन प्लेटफार्म को गंदगी व प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए चल रहे प्रयासो को देखा। अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय की साफ-सफाई व कचरों का उचित स्थान पर फेका।
रेलवे स्टेशन पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से बात कर उन्हें स्वच्छता का महत्व बताते हुए मेरा डब्बा मेरी सीट स्लोगन के आधार पर यात्रियों को ट्रेन के डब्बो को गंदा न करने व यात्रा के दौरान खाने के बाद बचे हुए भोजन व प्लास्टिक के कचरे को डस्ट बीन में डालने की अपील की।
इन स्टेशनों में अभियान के तहत हुई सफाई
स्वच्छ स्टेशन थीम के तहत रेलवे अधिकारियों ने उसलापुर, रायगढ, चांपा, कोरबा, जांजगीर-नैला, शहडोल, अनूपपुर, अम्बिकापुर, उमरिया व अन्य प्रमुख स्टेशनों पर मौजूद लोगो के साथ श्रमदान कर स्टेशनों की सफाई की। अधिकारियों ने इस दौरान यात्रियों से अपील करते हुए स्टेशन परिसर व गाडियों के डब्बो को साफ रखना सभी की जिम्मेदारी बताते हुए स्वच्छता जागरूकता अभियान से जुडने की अपील की।
Published on:
19 Sept 2023 02:04 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
