सोमवार को बिलासपुर प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शहर में पत्रकारों ने उनसे पीएल पुनिया द्वारा तैयार की गई विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट के बारे में सवाल किया तो उन्होंने तपाक से कहा कि पुनिया जी की रिपोर्ट में क्या है मुझ़े इसकी जानकारी नहीं है। मैं उन रिपोर्टों से सहमत भी नहीं हूं।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कांग्रेस विधायकों के परफॉर्मेंस को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया की सर्वे रिपोर्ट पर दो टूक बात कही है। उन्होंने कहा कि विधायकों के परफामेंस सर्वे रिपोर्ट के विषय में उन्हें जानकारी नहीं है और न ही मैं इससे सहमत हूं और न ही मान्य करता हूं।
सोमवार को बिलासपुर प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शहर में पत्रकारों ने उनसे पीएल पुनिया द्वारा तैयार की गई विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट के बारे में सवाल किया तो उन्होंने तपाक से कहा कि पुनिया जी की रिपोर्ट में क्या है मुझ़े इसकी जानकारी नहीं है। मैं उन रिपोर्टों से सहमत भी नहीं हूं। इस प्रकार की कोई परफॉर्मेंस की बात आ रही है तो उस रिपोर्ट को मैं मान्य नहीं करता। ये परफॉर्मेंस रिपोर्ट में क्या बताया गया है। दूसरों की रिपोर्ट मेरे पास नहीं है, लेकिन हमारे बारे में कोई बात करेगा तो हमको उस रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है और न हम उस रिपोर्ट को मानते हैं।
उत्तरप्रदेश में रैली करें स्मृति ईरानी
भाजपा द्वारा आयोजित होने वाली महतारी हुंकार रैली व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के शामिल होने के सवाल पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि यदि दम है तो स्मृति ईरानी उत्तरप्रदेश में हुंकार रैली करें, जहां महिलाएं बच्चों के साथ जेल से लेकर सड़क तक क्या कुछ अत्याचार हो रहा है। उन्हें उत्तरप्रदेश की महिलाओं के बारे में विचार करना चाहिए। छत्तीसगढ़ की चिंता उन्हें करने की जरूरत नहीं है।