10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाता अपडेट कराना पड़ा भारी… गायब हुए 2 लाख से ज्यादा रूपए, FIR दर्ज

संजय अपार्टमेंट व्यापार विहार निवासी व्यापारी को साइबर ठग ने खाता अपडेट कराने का झांसा देकर यूनो लिंक भेजा।

less than 1 minute read
Google source verification
bilaspur_nagar_nigam_1.jpg

संजय अपार्टमेंट व्यापार विहार निवासी व्यापारी को साइबर ठग ने खाता अपडेट कराने का झांसा देकर यूनो लिंक भेजा। दिए लिंक पर डिटेल सबमिट करने पर व्यापारी के खाते से दो किस्त में 2 लाख 41 हजार रुपए निकल गए। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस अपराध दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है।

पुलिस के अनुसार संजय अपार्टमेंट व्यापार विहार निवासी संदीप कुमार पिता अर्जुन लाल (47) खाता अपडेट कराने के झांसे में आकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 9 फरवरी को रात में घर पर मोबाइल में मैसेज पढ़ रहे थे। इसी दौरान देखा कि एक मोबाइल नम्बर से आए मैसेज में खाता अपेडट करने के लिए योनो लिंक आया हुआ है।

यह भी पढ़ें : बिलासपुर नगर निगम में बड़ी गड़बड़ी... प्लेसमेंट के आड़े ऐसे लोंगों को दी नौकरी, दे रहे आधी सैलरी

व्यापारी ने फिसिंग मैसेज को बैंक का समझा व आवश्यक होना समझकर लिंक को ओपन कर खाता अपडेट करने संबंधित दस्तावेजों को भरते चले गए। कुछ सेकेंड बाद व्यापारी के मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 25 हजार रुपए निकल गए हैं। संदीप कुछ समझ पाते इससे पहले ही देखते ही देखते खाते से 2 लाख 16 हजार रुपए कट गए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल पहुंच कर घटना की शिकायत कर एकाउंट ब्लाक कराया। सिविल लाइन थाने में पहुंच कर े शिकायत दर्ज कराई है।