
संजय अपार्टमेंट व्यापार विहार निवासी व्यापारी को साइबर ठग ने खाता अपडेट कराने का झांसा देकर यूनो लिंक भेजा। दिए लिंक पर डिटेल सबमिट करने पर व्यापारी के खाते से दो किस्त में 2 लाख 41 हजार रुपए निकल गए। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस अपराध दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
पुलिस के अनुसार संजय अपार्टमेंट व्यापार विहार निवासी संदीप कुमार पिता अर्जुन लाल (47) खाता अपडेट कराने के झांसे में आकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 9 फरवरी को रात में घर पर मोबाइल में मैसेज पढ़ रहे थे। इसी दौरान देखा कि एक मोबाइल नम्बर से आए मैसेज में खाता अपेडट करने के लिए योनो लिंक आया हुआ है।
व्यापारी ने फिसिंग मैसेज को बैंक का समझा व आवश्यक होना समझकर लिंक को ओपन कर खाता अपडेट करने संबंधित दस्तावेजों को भरते चले गए। कुछ सेकेंड बाद व्यापारी के मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 25 हजार रुपए निकल गए हैं। संदीप कुछ समझ पाते इससे पहले ही देखते ही देखते खाते से 2 लाख 16 हजार रुपए कट गए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल पहुंच कर घटना की शिकायत कर एकाउंट ब्लाक कराया। सिविल लाइन थाने में पहुंच कर े शिकायत दर्ज कराई है।
Published on:
15 Feb 2024 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
