हम बात कर रहे हैं शहर के हेमू नगर में रहने वाली अनीता विश्वकर्मा की। अनीता हेमू नगर में एक कमरे में रहती है। पति राजकुमार फर्नीचर दुकान में बढ़ई का काम करता है। अनीता के दो बेटे हैं, पहला बेटा प्रकाश 18 साल है, दूसरा 14 साल का। बड़े बेटे प्रकाश की दोनों किडनियां खराब हैं। जनवरी माह में घर में अचानक उसकी तबीयत खराब होने पर जब मां-बाप उसे अस्पताल ले गए, जब डाक्टरों ने उन्हें यह बात बताई। इसके पहले प्रकाश तंदुरुस्त था। पिछले पांच माह से प्रकाश का डायलिसिस होता है। मां-बाप सप्ताह में तीन बार उसका डायल्ेिसिस करवा रहे हैं।