12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नामदेव समाज का परिचय सम्मेलन आज से रायपुर में

फिल्म कलाकार गोविंद नामदेव करेंगे शिरकत, देशभर से समाज के अग्रणी लोग हो रहे हैं शामि, 29 से 1 मार्च तक होगा आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
patrika.jpg

pani

बिलासपुर

नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ की ओर से आज से १ मार्च तक परचिय सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। रायपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में विधवा, विधुर एवं दिव्यांग प्रतिभागी परिचय देंगे। नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ के महामंत्री धर्मेश नामदेव ने बताया, इस कार्यक्रम में नामदेव समाज के प्रसिद्ध वैज्ञानिक रवि वर्मा नामदेव धार, संतोष मंडवाल खरगोन, राजेंद्र वर्मा बड़वानी, अरुण नामदेव गुना, बृजेश नामदेव कटनी से शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में जयपुर से प्रसिद्ध समाजसेवी ममता टेलर, राजेंद्र टेलर, इंदौर से नंदकिशोर नामदेव, अरुण नामदेव, सिलाई कढ़ाई बोर्ड मध्यप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी भोपाल, चंद्रकला भोपाल, सन्नी नामदेव, आशुतोष नामदेव, राजेश सिलारपुरिया, निधि सिलारपुरिया, कृष्ण मंजु नामदेव जबलपुर, चंद्र प्रकाश नामदेव जबलपुर, मुन्नी लाल नामदेव जबलपुर, रामकुमार नामदेव जबलपुर, पीके नामदेव जबलपुर, कटनी से डॉ सुदर्शन नामदेव, संजय गंगवाल कोटा नागौर, पुरुषोत्तम पुखराज टेलर विदिशा से आ रहे हैं।

२९ फरवरी के कार्यक्रम

आयोजन की शुरुआत 29 फरवरी शनिवार को सुबह 10 बजे होगी। कलश यात्रा एवं पूजा के बाद ११ बजे से रागियों द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब में संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज द्वारा रचित अभंग का पाठ होगा। १२ बजे परिचय व सत्कार होगा। १ बजे से परिचय सम्मेलन शुरू होगा। २ से ३ लंच के बाद फिर से परिचय शुरू होगा। शाम ५ से ७ बजे तय विषय पर संगोष्ठी होगी। इसके बाद रात ९.३० बजे तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

१ मार्च के कार्यक्रम

नाश्ते के बाद साढ़े ९ बजे फिल्म कलाकार गोविंद नामदेव द्वारा संत नामदेव जी की आरती होगी। सुबह १२ बजे मुख्य, विशेष एवं आमंत्रित अतिथियों संबोधन होगा। ३ से ४ परिचय सम्मेलन होगा। शाम साढ़े ४ बजे संस्था के कार्यों का लेखाजोखा पेश किया जाएगा। शाम साढ़े ५ बजे संत शिरोमणि नामदेव महाराज की आरती के साथ समापन हो जाएगा।