मौजूदा समय में बिलासपुर में दर्जनों अस्पताल हैं, जहां सैकड़ों नर्सें अपनी सेवाएं दे रही हैं। जिला अस्पताल की मोस्ट सीनियर नर्स अनीता जेकब ने बताया कि उनके कॅरियर की जर्नी काफी अमेजिंग रही। यह जर्नी कई तरह के उतार-चढ़ाव भरा रहा। वो अपने काम से संतुष्ट हैं कि मरीजों की सेवा करने का मौका मिल रहा है . कोरोना काल में ड्यूटी कर पाना बेहद ही कठिन था। पीपीई किट पहन कर 6 घंटे की शिफ्ट करनी पड़ती थी, जिस दौरान वो पानी भी नहीं पी सकती थीं। वह पल काफी जद्दोजहद भरा रहा। बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल की परिचालिका अधीक्षक संगीता बाला दास से खास बातचीत।