
बिलासपुर. तोरवा बंधवापारा तालाब (Bandhwapara pond bilaspur) को विकसित कर नया टूरिस्ट स्पॉट बनाने और नए साल में इसे प्रारंभ करने निगम अधिकारियों के दावों की पोल खुलने लगी है। 16 अक्टूबर को निगम आयुक्त ने प्रभाकर पांडेय ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर दिसंबर महीने में काम खत्म होने और नए साल में शहर वासियों को टूरिस्ट स्पॉट की सुविधा मिलने की बात कही थी। तालाब में क्रूज रेंस्टोरेंट मैरिज लॉन,ओपन थियेटर,बुलेट टॉय ट्रेन,प्ले जोन और बोटिंग समेत कई काम अधूरे पड़े हैं। वर्तमान में तालाब में निर्माण कार्य पिछले ४ दिनों से ठप है।
नगर निगम ने शहर के तोरवा स्थित बंधवापारा तालाब (tourist spot in Bandhwapara pond bilaspur) को 4 करोड़ 94 लाख की लगात से होटल इशिका ग्रुप के साथ मिलकर पीपीपी मॉडल पर पुनर्विकास करने और संवारने की योजना बनाई थी। तालाब का सौंदर्यीकरण इशिका ग्रुप द्वारा निगम के निर्देश में विकसित हो रहा है। लॉकडाउन के दौरान तालाब में चल रहे निर्माण कार्य लगभग बंद थे। अनलॉक होने के बाद से निगम अधिकारियों ने फिर से काम शुरू कराया था। तालाब में लैंड स्केपिंग,गेट,फूटपाथ,पेवर ब्लॉक प्लांटेशन,रेलिंग,टॉयलेट, लाइटिंग, पाइपलाइन अधूरे पड़े हैं।
50- 50 शेयर पर हो रहा उन्नयन
पीपीपी मॉडल के तहत तैयार किए जा रहे बंधवापारा तालाब योजना के कुल लागत की लगभग आधी रकम संबंधित कंपनी द्वारा निवेश किया जा रहा है तथा शेष रकम निगम द्वारा व्यय किया जा रहा है। कार्य के पूर्ण हो जाने के पश्चात इसका संचालन शर्तों के अनुरूप संबंधित कंपनी करेगी तथा इसके लिए एक निश्चित किराया निगम को देगी।
ये काम अधूरे
बंधवापार तालाब में आने जाने वालों के लिए निगम और इशिका ग्रुप ने तालाब के बीचो बीच गोवा के समुद्री पर्यटन स्थलों पर बने क्रूज रेस्टोरेंट बनाने की योजना पर काम शुरू किया है। यह काम अधूरा पड़ा है। इसके साथ ही मैरिज लॉन, ओपर थियेटर,बुलेट ऑय ट्रेन, प्ले जोन और बोटिंग के लिए चल रहे निर्माण कार्य भी अधूरे पड़े हैं। इसके अलावाडेसिंग कार, बंपिंग-जंपिंग, योगा जोन, क्रिकेट पिच, म्यूजिकल फाउंटेन, ओपन जिम, गार्डन, फ्लावर गार्डन, सेल्फी जोन, पाथवे समेत कई काम अधूरे पड़े हैं।
कुछ काम हुए पूरे
बंधवापारा तालाब में मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचने वालों के लिए पाथवे, योगा जोन बनाने का काम 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है। इसके साथ ही प्रमिताओं के विसर्जन और हवन के लिए कुंड बनाने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है।
Published on:
10 Dec 2020 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
