14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एक फोन पर मिलेगी वोटरों को मदद, जानें क्या है हेल्प लाइन नंबर

इनकी ड्यूटी अवधि प्रात: 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
voter

अब एक फोन पर मिलेगी वोटरों को मदद, जानें क्या है हेल्प लाइन नंबर

बिलासपुर.भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर में वोटर हेल्प लाईन-1950 (कॉल सेंटर) स्थापित किया गया है। इस कॉल सेंटर में कार्य संपादन हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम गठित की गई है। कॉल सेंटर के सुचारू संचालन के लिए दो समूह बनाये गये हैं।

प्रथम समूह के प्रभारी अधिकारी डी.के.कौशिक ज्येष्ठ संपरीक्षक, कार्यालय उप संचालक, स्थानीय निधि संपरीक्षा बिलासपुर मो.नं. 8871133460 होंगे। समूह के अन्य सदस्य सुरेन्द्र सिंह तेनगुरिया, सहायक संपरीक्षक, कार्यालय उप संचालक, स्थानीय निधि संपरीक्षा, बिलासपुर मो.नं. 9713413126, मुकेश कुमार साहू, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, जल संसाधन उप संभाग, बिलासपुर मो.नं. 8458926242 होंगे। इनकी ड्यूटी अवधि प्रात: 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी।

इसी प्रकार द्वितीय समूह के प्रभारी अधिकारी जसपाल सिंह राज, लेखा अधिकारी, कार्यालय मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग परिक्षेत्र बिलासपुर मो.नं. 6263151525 होंगे। समूह के अन्य सदस्य बरनलाल वस्त्रकार, सहायक ग्रेड-02, कार्यालय मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग परिक्षेत्र बिलासपुर मो.नं. 9098543242 तथा श्री श्रवण कुमार नवरंगे, डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यालय संभागीय उपायुक्त, संयुक्त वाणिज्यिक कर संभाग क्र.-01, बिलासपुर मो.नं. 9669536027 होंगे। इनकी ड्यूटी अवधि दोपहर 3 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक होगी।